भारत माता मंदिर में किया हनुमान जी का पूजन

। भारत माता मंदिर में श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से संकीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:06 PM (IST)
भारत माता मंदिर में किया हनुमान जी का पूजन
भारत माता मंदिर में किया हनुमान जी का पूजन

संवाद सहयोगी, मोगा

भारत माता मंदिर में श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से संकीर्तन का आयोजन किया गया। प्रभु राम के दरबार में ज्योति प्रचंड करके भक्तों ने भजन गायन किया।

समागम में सबसे पहले पंडित महेंद्र नारायण की अध्यक्षता में पूजा कर श्रद्धालुओं ने राम नाम का जाप किया। भक्तों ने सामूहिक रूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पवन गर्ग, ओपी राय ने रामायण की चौपाइयों एवं भजनों का गायन करते खुश होंगे हनुमान राम नाम लिए जा, लिखन वालिया तू होके दयाल लिख दे, श्री राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभु आएंगे, तेरा नाम का लेके सहारा.आदि भजनों का गायन किया। मंडल के पवन गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा भक्तों को श्री राम की महिमा से जोड़ने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ की कड़ी जारी की है। हर मंगलवार को भारत माता मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भजनों का गायन किया जाता है। समागम में पुजारी महेंद्र नारायण ने कहा कि हनुमान जी कलयुग के ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों की हर समय रक्षा करते हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से इनकी भक्ति करता है, बजरंग बली उसके दुखों को दूर कर सुख-शांति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा की हमें प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर अमरेश गर्ग, पवन शर्मा,नरेश अरोड़ा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी