भक्ति कुंज में श्रद्धालुओं ने किया ठाकुर जी का गुणगान

जवाहर नगर स्थित भक्ति कुंज में रविवार को सायं रसमयी संकीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:05 PM (IST)
भक्ति कुंज में श्रद्धालुओं ने किया ठाकुर जी का गुणगान
भक्ति कुंज में श्रद्धालुओं ने किया ठाकुर जी का गुणगान

संवाद सहयोगी,मोगा

जवाहर नगर स्थित भक्ति कुंज में रविवार को सायं रसमयी संकीर्तन का आयोजन किया गया। ठाकुर जी के भव्य दरबार में पूजन करके हुकम चंद ने ज्योति प्रचंड कि गई और भक्ति रस संकीर्तन मंडल के गायकों ने हे माधव हरो पीड़ा दास की, करो हृदय में वास, इस मन में बहुत है, गोविंद तेरा विश्वास, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हरि का भजन करो हरि हैं तुम्हारे, हरि के भजन बिन नहीं है गुजारा, हरि नाम से ही तेरा काम बनेगा, हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा, तुम्ही को पुकारा तुम ही ने उबारा, कही डूब जाए न कश्ती हमारी आदि भजनों का गायन किया। समागम में ठाकुर जी का भव्य दरबार, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहे। भक्ति कुंज के सेवादार यशपाल पाली ने कहा कि हमें प्रभु के नाम का सत्संग करते सही मार्ग पर चलना चाहिए। हर दिन और हर त्योहार हमारे जीवन के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता। हमें अपने आपको समय के अनुकूल बदलना चाहिए। समागम की समाप्ति पर ठाकुर जी की आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। ट्रैफिक नियमों का पालन करने को किया जागरूक रमीरा मोटर के वर्करों को ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से नशों के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन व कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी हिदायतों का पालन करने को प्रेरित किया गया।

इस मौके पर एएसआइ केवल सिंह ने कहा कि नशों व बुरी संगत से दूर रहें। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी तथा बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या पेश आने पर हेल्पलाइन नंबर 112 सहायता लेने की जानकारी दी। इस मौके पर सीनियर कांस्टेबल सिमरनजीत कौर ट्रैफिक एजुकेशन सेल मोगा, हेड कांस्टेबल सुखजिदर सिंह, वर्कशाप मैनेजर गुरतेज सिंह, तरुण कुमार, हरदमन सिंह, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी