हनुमान चालीसा का पाठ कर किया संकीर्तन

श्री रामायण प्रचार मंडल ने भारत माता मंदिर में महासचिव पवन गर्ग की अध्यक्षता में हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:22 PM (IST)
हनुमान चालीसा का पाठ कर किया संकीर्तन
हनुमान चालीसा का पाठ कर किया संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री रामायण प्रचार मंडल ने भारत माता मंदिर में महासचिव पवन गर्ग की अध्यक्षता में हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया। पंडित महेंद्र नारायण ने पूजन की विधि को पूर्ण किया। विश्व हिदू परिषद के अधिकारी एडवोकेट वरिदर गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। भजनों के द्वारा प्रभु राम की महिमा का गायन किया। समागम में आने वाले संकीर्तन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस संबंधी सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। विश्व हिदू परिषद के अधिकारी एडवोकेट वरिदर गर्ग ने विश्व हिदू परिषद द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्य संबंधी विस्तार से बताया। समाप्ति पर सभी सदस्यों ने वीर बजरंगबली जी की आरती में भाग लेकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कमल शर्मा, पवन गर्ग, विनोद मित्तल, ओपी राय, राम सनेही, संजय नौहरिया, राजेश जिदल, आनंद पाठक इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी