पाठशाला मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

स्थानीय सनातन धर्म पाठ पाठशाला मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब महावीर दल द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:44 PM (IST)
पाठशाला मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ
पाठशाला मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

संवाद सहयोगी मोगा : स्थानीय सनातन धर्म पाठ पाठशाला मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब महावीर दल द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में हनुमान जी के दरबार में पूजन कर ज्योति प्रचंड की। सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए। मोनू जैदका ने तेरे नाम का ले के सहारा महिमा तेरे गाए.., खुश होंगे हनुमान राम नाम लिए जा.., दुनिया चले न श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना.., जैसे भजनों से भक्ति रस बिखेरा। प्रधान शिव गर्ग ने कहा की दल द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ की कड़ी मंदिर में जारी है जिस तहत हर पाठशाला मंदिर के साथ साथ घरो में भी में सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए जाते है। पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि हनुमान जी की भक्ति में वो शक्ति है जो अनेक कष्टों का निवारण करती है। हमे समय निकालकर रोजाना श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया ।इस अवसर पर सरपरस्त विपिन जिदल, प्रधान शिव गर्ग, सचिव अमरीश सूद, कैशियर मंगत राय, सुनील कटारिया,प्रमोद जैन, अमित गोयल, आशु शर्मा, कुलभूषण जैदका, सुखदेव सांवरा हा•ारि थे।

chat bot
आपका साथी