श्री सनातन धर्म पाठशाला मंदिर में करवाया संकीर्तन

। महामृत्युंजय महिला संकीर्तन मंडली की ओर से श्री सनातन धर्म पाठशाला मंदिर में मंगलवार की सायं संकीर्तन और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:18 PM (IST)
श्री सनातन धर्म पाठशाला मंदिर 
में करवाया संकीर्तन
श्री सनातन धर्म पाठशाला मंदिर में करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा

महामृत्युंजय महिला संकीर्तन मंडली की ओर से श्री सनातन धर्म पाठशाला मंदिर में मंगलवार की सायं संकीर्तन और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

सर्वप्रथम समस्त श्रद्धालुओं ने अरुण शुक्ला व पवन गौतम की अध्यक्षता में पूजन कर दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। इसके उपरांत सभी भक्तों ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। महामृत्युंजय महिला संकीर्तन मंडली की सरोज गुप्ता, आशा सिगला, मंजू गर्ग, आरती मंगला, किरण गर्ग, लवली गर्ग, रीटा मित्तल, रजनी पुरबा, मीनू गोयल व अन्य ने गणपति वंदना के उपरांत मैं हूं शरण में तेरी, शामा तुम कब आओगे, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो हम टूट जाएंगे आदि भजनों से अपनी हाजरी लगवाई। पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि कलयुग के इस दौर में हमें प्रतिदिन प्रभु के नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में हर मंगलवार को सायं चार से छह बजे तक संकीर्तन किया जाता है। कोई भी भक्त इसमें भाग ले सकता है।

chat bot
आपका साथी