श्री सालासर धाम में बालाजी को लगाया भोग

। श्री सालासर धाम में श्री हनुमान चालीसा का पाठ और संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:33 PM (IST)
श्री सालासर धाम  में बालाजी को लगाया भोग
श्री सालासर धाम में बालाजी को लगाया भोग

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री सालासर धाम में श्री हनुमान चालीसा का पाठ और संकीर्तन करवाया गया। वहीं भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

संस्थापक सुशील मिड्डा ने दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। समाजसेवी विशाल अरोड़ा ने परिवार सहित पूजन करके बालाजी को भोग लगाया। इसके बाद भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंडित सुरिदर शुक्ला और जय नारायण ने कहा कि हमें रोजाना ईश्वर से प्रार्थना कर माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। माता- पिता के आशीर्वाद में बहुत शक्ति है जो हमें सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ कार्य में सफलता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मन की शांति व दुखों के निवारण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सुशील मिड्डा ने बताया कि सालासर धाम में श्रीहनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ लंगर की व्यवस्था भी चल रही है। श्री सालासर धाम में धार्मिक कार्यो के साथ-साथ समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं। इस अवसर पर विशाल अरोड़ा, सुशील मिड्डा, सौरभ गोयल, गगन गाबा,यकीन कुमार, राजीव बांसल, अवतार सिंह, डेविड खन्ना, हर्ष बांसल, पवन अरोड़ा, संजीव गुप्ता, जगदीश तांगड़ी, मनोज जैसवाल, दीपक मरवाहा, विकास सूद, विकास गुप्ता, सौरव जिदल, बिट्टू टंडन, दविदर कौड़ा, विक्रम कलसी, नवदीप सुडाना, ललित कलसी, रोबिन अरोड़ा, मोहित सचदेवा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी