हनुमान जी की भक्ति करने पर जीवन में कष्ट नहीं आते : पुष्पराज

। श्री पंचमुखी धाम मंदिर में मंगलवार रात्रि सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:06 PM (IST)
हनुमान जी की भक्ति करने पर जीवन में 
कष्ट नहीं आते : पुष्पराज
हनुमान जी की भक्ति करने पर जीवन में कष्ट नहीं आते : पुष्पराज

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री पंचमुखी धाम मंदिर में मंगलवार रात्रि सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। पंडित पुष्पराज शर्मा की अध्यक्षता में समाजसेवी लक्की गिल, विशाल ढींगड़ा, शिव टंडन, अश्वनी शर्मा, मणि जिदल और प्रहलाद कालड़ा ने हनुमान जी के दरबार मे पूजा अर्चना करते हुए ज्योति प्रचंड की।

श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी के दरबार में नतमस्तक होते हुए सर्वभले की प्रार्थना की। मंदिर कमेटी के सेवादार मनोज टंडन, शिव टंडन, नितिन गुप्ता, हैप्पी, राज टंडन, शंकर टंडन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। पंडित पुष्पराज शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं भंडारा लगाया जाता है। मंदिर प्रांगण में श्री पंचमुखी हनुमान, शनि महाराज के नौ स्वरूप, दुर्गा माता सहित शिव परिवार स्थापित है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को सिदूर का चोला चढ़ाने से व श्रीराम का जयघोष करने वाले पर हनुमान जी विशेष कृपा करते हैं। हनुमान जी की भक्ति करने वालों पर जीवन कभी संकट नहीं आते। संकीर्तन के समापन पर श्री हनुमान जी की आरती करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी