जिले में तीन संक्रमित, 656 के लिए सैंपल

कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 10:12 PM (IST)
जिले में तीन संक्रमित,  656 के लिए सैंपल
जिले में तीन संक्रमित, 656 के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, मोगा : सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। जिले में रविवार को 3558 लोगों को वैक्सीन लगाई है। वही रविवार को तीन संक्रमित पाए गए है ,जिनको एंकातवास किया गया है। अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डा.अमरजीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण से बचाव तहत 18 साल से अधिक उम्र वर्ग के 3558 लोगों ने डोज ली है। इनमें पहली खुराक और दूसरी खुराक शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला मोगा कोरोना के विरुद्ध जीत से थोड़ी दूर है, क्योंकि जिले में संक्रमण का ग्राफ कम होने के साथ साथ एक्टिव केसों का आंकडा कम हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए नियमों का पालन जरूरी है। जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले जांच

डा. अमरजीत कौर बाजवा ने कोविड -19 की मौजूदा स्थिति बारे जानकारी देते हुए कहा कि जिले में रविवार को अंदर तीन कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। अब शहर में कुल 39 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जिनमें केवल एक मरीज लेवल टू स्तर के वार्ड में दाखिल हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक रहने के साथ साथ सरकारी आदेशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

अब तक 165626 लोगों की हो चुकी है जांच

डा. अमरजीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में अब तक 165626 व्यक्तियों सैंपलिग की गई है, जिनमें से 117645 लोगों की कोरोना नेगेटिव आ चुकी है। जबकि जिले में 25 मरीज सेहतमंद हो चुके हैं। जबकि सैंपलिंग टीमों द्वारा रविवार को 656 सैंपलों के नतीजों के सैंपल लिए जा चुके है। शुक्रवार को आए तीन केस सामने आए है। सिविल सर्जन डाक्टर अमरजीत कौर बाजवा ने कहा कि अब तक पूरे जिले में 8278 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 228 लोगों की मौत हो चुकी है।

कहां कितनी लगी वैक्सीन

डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि मोगा के शहीदी पार्क में 223, राधा स्वामी डेरा कोटकपूरा रोड 522, राधा स्वामी डेरा अमृतसर रोड 233, नैशनल कांवेट स्कूल में 83,सरकारी गलर्स स्कूल में 103,आर्य माडल स्कूल में 133, ठाकुर द्वारा में 120, ढुडीके में 270, कोटइसेखां में 295, पत्तो ब्लाक में 202,ठठी भाई में 1374 लोगों समेत 3558 ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी