शिव मंदिर से भक्तों ने निकाली साई पालकी

श्री शिव साईं मंदिर में साई बाबा की पूजा कर भक्तों ने साईं की पालकी निकाली। लेके चलो पालकी साईं के नाथ की कंधा लगाते बोलो जय बाबा साईं नाथ की साईं नाथ तेरे हजारों हाथ झोली भर दो मेरी साईं देवा तेरे दर पे न जाऊं मैं खाली जैसे भजन गूंज रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:04 PM (IST)
शिव मंदिर से भक्तों ने निकाली साई पालकी
शिव मंदिर से भक्तों ने निकाली साई पालकी

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री शिव साईं मंदिर में साई बाबा की पूजा कर भक्तों ने साईं की पालकी निकाली। लेके चलो पालकी साईं के नाथ की कंधा लगाते बोलो जय बाबा साईं नाथ की, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, झोली भर दो मेरी साईं देवा तेरे दर पे न जाऊं मैं खाली जैसे भजन गूंज रहे थे। पंडित राज मिश्रा की अगुआई में साईं बाबा का फूलों से श्रृंगार किया। भक्तों ने साई बाबा के दर्शन कर इस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की। भक्तों ने हनुमान चालीसा व साईं चालीसा का पाठ किया। पंडित राज मिश्रा ने कहा कि साईं बाबा का गुणगान करने, साईं पालकी के साथ पग पग चलने से मनुष्य के अंदर प्रभु प्रति प्रेम की भावना पैदा होती है। वर्तमान के इस महामारी के दौर में हम प्रभु के नाम का सुमिरन करके ही दुखों से राहत पा सकते है। जरूरतमंदों की सेवा, बड़ों का सत्कार, छोटों से प्रेम करके मानवता का हाथ बढ़ाएं। इस अवसर पर राकेश कुमार, जोगिंदर पाल पांडे, उमेश सिगला, राकेश कुमार राजकुमार गांधी, वंश गर्ग, नीरूबाला, वंदना गांधी, मीनू शर्मा, इंदू, शर्मा, तुषार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी