किल्ली चाहल में होने जा रही शिअद की रैली ऐतिहासिक साबित होगी : मक्खन बराड़

। यह शब्द मोगा विधानसभा हलके के शिअद इंचार्ज बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने विभिन्न गांव चड़िक पत्ती सरकार चड़िक पत्ती जागीर मंडीरा वाला नवां मंडीरा वाला पुराना व बुध सिंह वाला में वर्करों के साथ बुधवार को बैठक करते हुए प्रकट किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:47 PM (IST)
किल्ली चाहल में होने जा रही शिअद की 
रैली ऐतिहासिक साबित होगी : मक्खन बराड़
किल्ली चाहल में होने जा रही शिअद की रैली ऐतिहासिक साबित होगी : मक्खन बराड़

संवाद सहयोगी,मोगा

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से 14 दिसंबर को अध्यक्ष व सांसद सुखबीर सिंह बादल तथा पार्टी के सीनियर उपाध्यक्ष जत्थेदार तोता सिंह की अगुआई में मनाए जा रहे 101वें स्थापना दिवस के संबंध में गांव किल्ली चाहल में आयोजित की जा रही रैली ऐतिहासिक साबित होगी और विरोधियों की जड़ें हिलाकर रख देगी।

यह शब्द मोगा विधानसभा हलके के शिअद इंचार्ज बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने विभिन्न गांव चड़िक पत्ती सरकार, चड़िक पत्ती जागीर, मंडीरा वाला नवां, मंडीरा वाला पुराना व बुध सिंह वाला में वर्करों के साथ बुधवार को बैठक करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर शिअद का 101वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस रैली में पहुंच रहे लाखों लोगों का हुजूम 2022 विधानसभा चुनाव में शिअद -बसपा गठबंधन की जीत का आधार बनेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को किल्ली चाहल रैली में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर गुरबिद सिंह सिघावाला, चेयरमैन अमरजीत सिंह लंडेके, चेयरमैन राजेन्द्रपाल सिंह, जगतार सिंह चड़िक, सुलखन सिंह चड़िक, दर्शन सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरजिदर सिंह पटवारी, बख्शीश सिंह, डा. जगजीत सिंह, रवदीप सिंह दारापुर, मंदर सिंह, नेक सिंह, सुरजीत सिंह, सुखमन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, प्यारा सिंह आदि गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी