वार्ड 26 व 27 में शिअद ने लगाया लोक भलाई कैंप

। वार्ड 26 व 27 में वधावा सिंह खूह के पास शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से लोक भलाई कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:54 PM (IST)
वार्ड 26 व 27 में शिअद ने लगाया लोक भलाई कैंप
वार्ड 26 व 27 में शिअद ने लगाया लोक भलाई कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

वार्ड 26 व 27 में वधावा सिंह खूह के पास शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से लोक भलाई कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान सरकारी स्कीमों को लेकर लोगों के फार्म भरे गए।

कैंप में मुख्यतिथि के तौर पर शिअद हलका इंचार्ज बरजिदर सिंह मक्खन बराड़ की धर्मपत्नी तेजेन्द्र कौर बराड़ ने शिरकत की। इस मौके पर वार्ड-26 से शिअद नेता प्रिसपाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि कैंप में नीले कार्ड, राशन कार्ड, लाभार्थी कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड, पांच-पांच मरले के प्लांटों, जाती सर्टिफिकेट आदि स्कीमों के फार्म भरवाए गए। उन्होंने कहा कि इस कैंप में 1500 के करीब लोगों ने लाभ लिया। इस मौके पर तेजेन्द्र कौर बराड़ ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हर वर्ग के लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो सहूलियतें शिअद की ओर से अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब निवासियों को दी गई थीं, उनको आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब व पंजाबियत की बेहतरी के लिए लोग शिअद का साथ दें। इस मौके पर गुरचरण सिंह चन्नी, प्रभजोत सिंह गोरा, राजेन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, नीटा बग्गा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी