सांझ वेलफेयर क्लब व मोगा हरियावल लहर ने 100 पौधे लगाए

। मोगा के जीटी रोड स्थित पावर हाउस में रविवार को सांझ वेलफेयर क्लब एवं मोगा हरियावल लहर की ओर से संयुक्त तौर पर वन महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST)
सांझ वेलफेयर क्लब व मोगा हरियावल लहर 
ने 100 पौधे लगाए
सांझ वेलफेयर क्लब व मोगा हरियावल लहर ने 100 पौधे लगाए

संवाद सहयोगी,मोगा

मोगा के जीटी रोड स्थित पावर हाउस में रविवार को सांझ वेलफेयर क्लब एवं मोगा हरियावल लहर की ओर से संयुक्त तौर पर वन महोत्सव मनाया गया।

इस दौरान बिजली घर के अदंर पड़ी खाली जगह पर 100 के करीब फलदार पौधे लगाए गए। एसडीओ सब अर्बन मनदीप सिंह व एनजीओ एसके बांसल ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं के सदस्यों जो फलदार पौधे लगाए गए हैं, उनकी देखभाल की जिम्मेवारी पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की ओर से की जाएगी। सांझ वेलफेयर क्लब के चेयरमैन तेजेन्द्रपाल सिंह गिल व अध्यक्ष गगन कड़वल तथा मोगा हरियावल लहर के अध्यक्ष हरजीत सिंह तथा उपाध्यक्ष करण कंडा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी इसी तरह पौधारोपण मुहिम जारी रहेगी। इस मौके पर एसडीओ नार्थ प्रिस कुमार, जसकरण सिंह, अर्श, लवप्रीत सिंह, जशन, माधव, हरमन, सुखचैन सिंह, हरमीत, गुरशरण, गुरमीत सिंह, बलविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी