चार महीने पहले मिली 26 करोड़ को सीएम ने किया लांच

मोगा शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण में शहर में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने लिए मिली 12 करोड़ रुपये की राशि पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चार महीने बाद दूसरी बार तालियां बजवा लीं। यह राशि जून के अंत में ही मिल गई थी। जिसके तहत शहर में एक करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट लगभग एक महीने पहले शुरू हो चुका है। कुछ अन्य काम भी शुरू हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:03 AM (IST)
चार महीने पहले मिली 26 करोड़ को सीएम ने किया लांच
चार महीने पहले मिली 26 करोड़ को सीएम ने किया लांच

जागरण संवाददाता, मोगा

शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण में शहर में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने लिए मिली 12 करोड़ रुपये की राशि पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चार महीने बाद दूसरी बार तालियां बजवा लीं। यह राशि जून के अंत में ही मिल गई थी। जिसके तहत शहर में एक करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट लगभग एक महीने पहले शुरू हो चुका है। कुछ अन्य काम भी शुरू हो चुके हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शनिवार को मुख्यमंत्री ने पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण को लांच करने की घोषणा की थी। मोगा जिले के निकायों को योजना के तहत 26 करोड़ मिल चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 12 करोड़ रुपये नगर निगम मोगा के हिस्से में आए हैं।

इस बारे में डीसी संदीप हंस ने स्थानीय जिला कांप्लेक्स परिसर के मीटिग हाल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला परिषद मोगा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह तलवंडी भंगेरिया, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेशइंदर सिंह निहाल सिंह वाला, उप विभागीय मजिस्ट्रेट मोगा सतवंत सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रभदीप सिंह नाथोवाल और कुछ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

डीसी संदीप हंस ने बताया कि योजना के तहत जिले में 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मोगा नगर निगम में 12 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। बाघापुराना नगर कौंसिल को पांच करोड़, नगर कौंसिल धर्मकोट को 4.20 करोड़, फतेहगढ़ पंतजूर को 1.40 करोड़ रुपये, कोटइसे खां, निहाल सिंह वाला और बधनी को 1-1 करोड़ रुपये जारी हुए थे। डीसी ने बताया कि विकास कार्य भी गति पकड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी