रोटरी क्लब मोगा रायल ने वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर

सड़क पर धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:46 PM (IST)
रोटरी क्लब मोगा रायल ने वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर
रोटरी क्लब मोगा रायल ने वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर

संवाद सहयोगी, मोगा : सड़क पर धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रोटरी क्लब मोगा रायल ने गाड़ियों पर रात को चमकने वाले रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य जोगिदर सिंह चौक में शुरू किया गया है। डीएसपी बलजिदर सिंह भुल्लर, डीएसपी मंजीत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज बलजिदर सिंह, एसएचओ जसवंत सिंह द्वारा शुरू किया। उन्होंने क्लब द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट की इस समय जरूरत है, ताकि होने वाले हादसों को रोका जा सके। यह रिफ्लेक्टर रात के समय वाहन चालकों को धुंध से सहायता प्रदान करेंगे।

प्रधान आशीष अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट क्लब द्वारा आगे भी चलते रहेंगे। इस मौके क्लब प्रधान आशीष अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सूरज मित्तल, सचिव कपिल देव, कैशियर सुभाष बांसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सूरज जैन, पुरुषोत्तम शर्मा, जगमीत खुर्मी, अनीश बांसल, विपन गर्ग, सुमित गर्ग, सिद्धार्थ महाजन, राजन बांसल, अमन सिगला, रवी बांसल के अतिरिक्त अन्य हाजिर थे।

हादसे रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए

संवाद सहयोगी, मोगा : लाला लाजपत राय मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज अजीतवाल मोगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधीन गाड़ियों तथा दो पहिया पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

इस समय संस्था के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने कहा कि धुंध की वजह से वाहनों के आपसी टकराव का डर बना रहता है, पर रिफ्लेक्टर की चमक से दूसरे वाहन चालकों को धुंध में गाड़ी आदि का आसानी से पता चल जाता है। उन्होंने हमें हमेशा सावधानी रखते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। प्रोजेक्ट इंचार्ज आइटीआइ विग हरमेल सिंह और एनसीसी विग के इंचार्ज सुखजिदर सिंह ने कहा कि ये हमारी सभी की सलामती के लिए ही की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी