आनलाइन भाषण मुकाबलों का तहसील स्तरीय परिणाम घोषित

। शिक्षा विभाग की ओर से करवाए गए भाषण मुकाबले का तहसील स्तरीय परिणाम घोषित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:06 PM (IST)
आनलाइन भाषण मुकाबलों का तहसील स्तरीय परिणाम घोषित
आनलाइन भाषण मुकाबलों का तहसील स्तरीय परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी,मोगा

शिक्षा विभाग की ओर से करवाए गए भाषण मुकाबले का तहसील स्तरीय परिणाम घोषित कर दिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आनलाइन शिक्षण मुकाबले जिला शिक्षा अधिकारी सुशील नाथ व उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार मक्कड़ की अगुआई में करवाए गए थे।

इन मुकाबलों का तहसील स्तर परिणाम विभाग की ओर से घोषित किया गया है। जिला नोडल अफसर दिलबाग सिंह बराड़ ने कहा कि तहसील बाघापुराना से मिडिल वर्ग में पहले स्थान पर गुरमनदीप सिंह सरकारी हाई स्कूल बंबीहा भाई, एकनूर सिंह सरकारी हाई स्कूल साहोके ने दूसरा स्थान तथा सेकेंडरी वर्ग में अमनप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहला कलां ने पहला स्थान, सतवीर कौर सरकारी हाई स्कूल नत्थोके ने दूसरा स्थान, तहसील धर्मकोट से मिडिल वर्ग में नंदनी सरकारी कन्या स्कूल धर्मकोट ने पहला स्थान, सिमरनजीत कौर सरकारी हाई स्कूल लौहारा ने दूसरा स्थान, सेकेंडरी वर्ग में अर्शदीप सिंह सरकारी स्कूल भिडर कलां ने पहला स्थान, मुस्कानदीप सिंह सरकारी हाई स्कूल चुघा कलां ने दूसरा स्थान, तहसील मोगा से मिडिल वर्ग में मोगा के नवजोत कौर कैप्टन गुरदित्त सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूहड़चक्क ने पहला स्थान व कोमलप्रीत कौर सरकारी मिडिल स्कूल धूड़कोट चढ़त सिंहर वाला ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

इसी तरह, सेकेंडरी वर्ग में अर्शदीप कौर सरकारी कन्या स्कूल मोगा ने पहला स्थान, सिमरनजीत कौर सरकारी कन्या स्कूल डाला ने दूसरा स्थान, तहसील निहाल सिंह वाला के मीडिल वर्ग में कोमलप्रीत कौर धालीवाल सरकारी स्कूल बीड़ बधनी ने पहला स्थान, खुशदीप कौर सरकारी मिडिल स्कूल रणसींह खुर्द ने दूसरा स्थान, सेकेंडरी वर्ग में सरकारी स्कूल सिमरनजीत कौर शहीद सिपाही शेर सिंह सरकारी सेकेंडरी स्कूल भागीके ने पहला स्थान तथा हरकोमलप्रीत कौर शहीद सूबेदार अवतार सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछीके ने दूसरा स्थान हासिल किया।

जिला शिक्षा अधिकारी सुशील नाथ, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश मक्कड़, मीडिया कोआर्डिनटेर हर्ष गोयल, दिलबाग सिंह बराड़, रविदरपाल सिंह, नवदीप सिंह, समूह ब्लाक नोडल अफसरों ने पोजीशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों, उनके अध्यापकों, स्कूल प्रमुखों व अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी