मोगा कालेज आफ एजुकेशन का ईटीटी का नतीजा रहा शानदार

। मोगा कालेज आफ एजुकेशन घलकलां का ईटीटी नतीजा इस बार भी 100 प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:27 PM (IST)
मोगा कालेज आफ एजुकेशन का ईटीटी का नतीजा रहा शानदार
मोगा कालेज आफ एजुकेशन का ईटीटी का नतीजा रहा शानदार

संवाद सहयोगी,मोगा

एससीइआरटी की ओर से घोषित ईटीटी (डीएलएड) 2018-20 द्वितीय वर्ष का मोगा कालेज आफ एजुकेशन घलकलां का नतीजा इस बार भी 100 प्रतिशत रहा। इसमें कालेज छात्रा रमनदीप कौर ने 88.8 प्रतिशत, अमनदीप कौर ने 87.7 प्रतिशत तथा किरणदीप कौर ने 87.6 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज के चेयरमैन केके कौड़ा ने इस कामयाबी का सेहरा कालेज प्रिसिपल डा. परनीता सिगल, समूह स्टाफ के सिर को देते उनको बधाई दी तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सरकारी स्कूल तखानवध में नए कमरों का निर्माण शुरू सरकारी प्राइमरी स्कूल तखानवध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 2021-22 सेशन हेतु जारी ग्रांट के तहत बन रहे कमरे का निर्माण कार्य जिला शिक्षा अफसर वरिदर पाल सिंह ने शुरू करवा दिया है।

जिला शिक्षा अफसर ने कहा कि शिक्षा के साथ ही समाज में सबसे बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जा रही उच्च शिक्षा पर भी संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने भविष्य में भी शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए विभाग द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मंजीत सिंह ने कहा कि मोगा जिले के समूचे स्कूल स्मार्ट स्कूलों में बदले जा रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती व विद्यार्थियों के स्तर में बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल तखानवध को मोगा जिला ही नहीं, बल्कि पंजाब की सबसे सुंदर व स्मार्ट शिक्षण संस्थाओं में एक माना जाता है। स्कूल प्रमुख अमनदीप कौर ने अभिभावकों व गांव निवासियों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सहायक स्मार्ट स्कूल मंजीत सिंह, स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन गुरसेवक सिंह, मास्टर नत्था सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, जसवंत सिंह, हरविदर सिंह, कुलविदर सिंह, रघुवीर कौर, जसप्रीत कौर, लवजोत कौर, कर्मपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी