शहर में रात को सर्दी से राहत, सुबह से फिर चली शीतलहर

शहर में एक दिन पहले कुछ घंटों के लिए निकली धूप का सुकून अगले कुछ दिन बाद ही मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:44 PM (IST)
शहर में रात को सर्दी से राहत, सुबह से फिर चली शीतलहर
शहर में रात को सर्दी से राहत, सुबह से फिर चली शीतलहर

जागरण संवाददाता, मोगा : शहर में एक दिन पहले कुछ घंटों के लिए निकली धूप का सुकून अगले दिन ही छिन गया। शुक्रवार सुबह से फिर घने कोहरे के बीच शीतल से जनजीवन प्रभावित दिखा। पिछले दो महीने से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आम लोग ही नहीं बल्कि अब तो पशु पक्षी भी व्याकुल होते दिखने लगे हैं। शुक्रवार को अधिकतम दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में सर्दी से राहत रही,लेकिन सुबह होते ही 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली शीत लहर ने फिर से कापने के लिए मजबूर कर दिया।

गौरतलब है कि नवंबर महीने मध्य से शुरू हुई कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग की मानें तो सामान्य रूप में कड़ाके की सर्दी का औसतन समय 40 दिन का रहता है, लेकिन पिछले कई दशक के बाद कड़ाके की सर्दी ने 40 दिन के रिकार्ड को ध्वस्त कर 60 को पार कर लिया है। अभी 30 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। शुक्रवार को पूरे दिन सूरज भी नहीं निकला, जबकि शीतलहर सुबह से ही चलना शुरू हो गया, जिसका असर पूरे दिन दिखा, शाम के समय भी कड़ाके की सर्दी के चलते शहर के प्रमुख मेन बाजार, प्रताप रोड, रेलवे रोड, अकालसर रोड पर सन्नाटा पसरने लगा था। वीकेंड पर सर्दी और भी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। शनिवार का अधिकतम तापमान 18 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस गिरकर पांच डिग्री पहुंचने का अनुमान है, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम पांच डिग्री रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी