रिकार्ड 1540 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिले में बुधवार को रिकार्ड 1540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिनमें से गांव साफूवाला कलां के लोगों ने नई मिसाल पेश की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:12 PM (IST)
रिकार्ड 1540 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
रिकार्ड 1540 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी.मोगा

जिले में बुधवार को रिकार्ड 1540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिनमें से गांव साफूवाला कलां के लोगों ने नई मिसाल पेश की। गांव में अब तक 370 से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं, जिसमें एक दिन में कैंप में 250 ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कराया। डीसी संदीप हंस ने गांव पंचायत की इस पहल के लिए सरपंच लखवंत सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डरौली भाई के सीनियर मेडिकल अफसर डा.इन्द्रवीर सिंह गिल के प्रयासों की सराहना की। डीसी ने अपील की है कि साफूवाला की तरह दूसरे गांव के लोग भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं।

शहर में पढ़े लिखे लोग अभी भी कोरोना टीकाकरण से बचने की कोशिश कर रहे हैं, इस बीच जिले के गांव साफूवाला की पंचायत की पहल पर ग्रामीणों ने मिसाल पेश की है, एक ही दिन में कैंप में 250 ग्रामीणों ने कोविड के टीके लगवाए, जबकि इससे पहले कैंप में एक दिन में 120 लोगों ने टीके लगवाए। गांव में अब तक 370 से ज्यादा लोग टीका लगवा चुके हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डरौली भाई के एसएमओ डा.इन्द्रवीर सिंह की अगुवाई में कैंप लगाया। डीसी ने गांव की पंचायत व एसएमओ के इस प्रयास की सराहना की। साथ ही दूसरी पंचायतों को भी आमंत्रित किया है कि वे टीकाकरण मुहिम में इसी तरह आगे आएं। डीसी संदीप हंस ने गांव साफूवाला की पंचायत के सरपंच लखवंत सिंह की सराहना की है। बुधवार को 1540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 1280 ने पहली, 115 ने दूसरी डोज लगवाई। सहायक नोडल अफसर डाक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि डरोली भाई में 570,ढुडीके में 167,पत्तों हीरा सिंह ब्लाक में 276,बाघापुराना में 21,सिविल अस्पताल में 147,वार्ड नंबर 14 में 120,वार्ड नंबर 41 में 96,कोटइसेखां में 40,मित्तल अस्पताल में 28,शाम नर्सिंग होम में 20,गर्ग अस्पताल में 20,मेडीसिटी में 15 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी