सालासर धाम में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया

श्री सालासर धाम में हनुमान चालीसा के पाठ एवं सकीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:09 PM (IST)
सालासर धाम में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया
सालासर धाम में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री सालासर धाम में हनुमान चालीसा के पाठ एवं सकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान भंडारा लगाया गया। पुजारी सुरिदर शुक्ला की अगुवाई में समस्त सदस्यों ने बाला जी के दरबार में पूजा की। संस्थापक सुशील मिड्ढा ने दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर बालाजी को भोग लगाया। भजन गायकों राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभु आएंगे,बाला जी का सजा है दरबार दर्शन कर लो भक्तों ., जैसे भजनों का गायन किया। सुरिदर शुक्ला ने कहा कि हर सुबह हमारे लिए एक नई उमंग लेकर आती है। जो बीत जाता है वह पल वापिस नहीं आता। इसलिए हमें अपने काम काज में से कुछ समय निकालकर प्रभु के नाम का भजन करना चाहिए। सुशील मिड्डा ने बताया कि सालासरधाम में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ लंगर की व्यवस्था भी चल रही है। इस अवसर पर सुशील मिड्डा, पंडित जय नारायण, सुरिदर शुक्ला, यकीन कुमार, सौरव गोयल, गगन गाबा, मनोज जयसवाल, पवन अरोड़ा, राजीव बांसल, संजीव गुप्ता, प्रवीण गोयल, अवतार सिंह, मंदीप कड़वल, नवदीप सुडाना, हर्ष बांसल, डेविड खन्ना, नरेश कुमार, प्रितपाल सिंह लक्की गिल, राज अरोड़ा, विनोद जिदल गोलू, विक्रम कलसी, हुकम चंद, ललित कलसी, विकास गुप्ता, दीपक, सौरव जिदल के अलावा अन्य हाजिरी थे।

पूर्वजों की याद में परिजनों ने लगाया भंडारा

संवाद सहयोगी, मोगा : प्रताप रोड पर समाज सेवी परवीन सिगला ने अपने पिता डा. विजय सिगला की याद में भंडारे का आयोजन किया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने प्रभु राम की पूजा अर्चना की। श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। भजनों के माध्यम से प्रभु की महिमा का गायन किया। समस्त सदस्यों ने भंडारे का प्रसाद वितरित किया। परवीन सिगला ने बताया कि अपने पूर्वजों की याद में भंडारा लगाना उन्हें याद रखना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गो के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर संकटमोचन संकीर्तन मंडल के सुरिदर अग्रवाल, मनमोहन जिदल, हरीश, संजीव लाली के अलावा अन्य हाजिरी थे।

chat bot
आपका साथी