किचलू स्कूल की रवनीत ने कामर्स व पवनदीप ने मेडिकल में जिले में टाप किया

सीबीएसई की तरफ से शुक्रवार 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें डा. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रवनीत कौर ने कामर्स में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टाप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:33 PM (IST)
किचलू स्कूल की रवनीत ने कामर्स व पवनदीप ने मेडिकल में जिले में टाप किया
किचलू स्कूल की रवनीत ने कामर्स व पवनदीप ने मेडिकल में जिले में टाप किया

जागरण संवाददाता. मोगा : सीबीएसई की तरफ से शुक्रवार 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें डा. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रवनीत कौर ने कामर्स में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टाप किया है। जबकि डीएन माडल स्कूल की वंशिका सिघल 98.4 अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर किचलू स्कूल की पलक व डीएन स्कूल की सिया सिगला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर रहीं। मेडिकल ग्रुप में किचलू स्कूल की ही पवनदीप कौर ने जिले में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया है। नान मेडिकल ग्रुप में किचलू स्कूल के जसप्रीत व डीएन स्कूल सहज गिल ने संयुक्त रूप से 97.2-97.2 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टाप किया है।

डीएन स्कूल की प्रिसिपल सोनिया कलसी ने बताया कि मेडिकल ग्रुप में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर ओजल ने पहला, किरणप्रीत कौर, साना मलिक व देवांशी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा, 95.8 प्रतिशत अंक लेकर आस्था ने तीसरा स्थान पाया। कामर्स में वंशिका सिगल 98.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहले, सिया सिगला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, 97.6 प्रतिशत अंक लेकर आकाशदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मेडिकल में सहज गिल 97.2 प्रतिशत अंक लेकर पहले, गौरव 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, चेतना गुप्ता 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी