किचलू की रवनीत ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स में टाप किया

सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को घोषित 12वीं क्लासके परीक्षा परिणामों में डा .सैफुद्दीन किचलू मेमोरियल पब्लिक स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:00 PM (IST)
किचलू की रवनीत ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स में टाप किया
किचलू की रवनीत ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स में टाप किया

जागरण संवाददाता. मोगा : सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को घोषित 12वीं क्लासके परीक्षा परिणामों में डा .सैफुद्दीन किचलू मेमोरियल पब्लिक स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। किसी विद्यार्थी की कंपार्टमेंट नहीं है। कामर्स ग्रुप में रवनीत कौर बराड़ ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर, मेडिकल ग्रुप में पवनदीप कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर व नान मेडिकल में जसप्रीत गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया है। स्कूल के चेयरमैन सुनील गर्ग एडवोकेट, डीन मलकीत सिंह ने बताया कि कामर्स ग्रुप में पलक ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, हरिदर ने 98 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल में पवनदीप कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ पहला, जश्नीत कौर बराड़ व नवरोज दीप कौर ने 97-97 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व किरणजोत कौर ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। नान मेडिकल में जसप्रीत गुप्ता 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, रूपमप्रीत कौर ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व 95.8 प्रतिशत अंक लेकर आनंद महाजन ने तीसरा स्थान पाया।

डीन मलकीत सिंह ने बताया कि 25 बच्चों ने 95-100 प्रतिशत अंक, 23 बच्चों ने 90-94 प्रतिशत अंक, 21 बच्चों ने 85-89 प्रतिशत अंक, 37 बच्चों ने 82-84 प्रतिशत अंक, 27 बच्चों ने 74-79 प्रतिशत अंक, 31 बच्चों ने 72-74 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के कुल 227 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। सभी बच्चे 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लेकर पास हुए हैं। किसी भी बच्चे का कंपार्टमेंट नहीं है। स्कूल के चेयरमैन सुनील गर्ग और डीन मलकीत सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी