विश्वकर्मा दिवस मनाने की तैयारियों पर किया विचार- विमर्श

। विश्वकर्मा जी के पवित्र दिवस पर धार्मिक समागम करवाने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए विश्वकर्मा भवन में प्रितपाल सिंह की अध्यक्षता में रामगढि़या वेलफेयर सोसायटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:10 PM (IST)
विश्वकर्मा दिवस मनाने की तैयारियों 
पर किया विचार- विमर्श
विश्वकर्मा दिवस मनाने की तैयारियों पर किया विचार- विमर्श

संवाद सहयोगी,मोगा

मोगा में शिल्प कला, भवन निर्माण व दस्तकारी के जन्मदाता बाबा विश्वकर्मा जी के पवित्र दिवस पर धार्मिक समागम करवाने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए विश्वकर्मा भवन में प्रितपाल सिंह की अध्यक्षता में रामगढि़या वेलफेयर सोसायटी की बैठक हुई।

इस मौके पर सोहन सिंह सग्गू सरप्रस्त, चमकौर सिंह, मास्टर इन्द्रजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में सोसायटी द्वारा समागम का निमंत्रण पत्र वितरित किए गए। विभिन्न पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई। पांच नवंबर को श्री अखंड पाठ के भोग के उपरांत भाई हरिदर सिंह का कीर्तनी जत्था व ढाडी साधू सिंह धम्मू का जत्था गुरबाणी कीर्तन करके आई हुई संगत को निहाल करेंगे। इस समागम में हलका विधायक डा. हरजोत कमल, शिअद हलका इंचार्ज बरजिदर बराड़ विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। इस बैठक में ज्ञानदीप कौर, चरणजीत सिंह, हाकम सिंह खोसा, गुरबख्श सिंह टीटू, केवल सिंह, जगमेल सिंह कलसी, जसवीर सिंह, शरणजीत सिंह जंडू, मुकंद सिंह ठेकेदार, सुखदेव सिंह पूर्व पार्षद, हरजीत सिंह ठेकेदार,ज्ञान सिंह पूर्व डीपीआरओ, मुख्तयार सिंह पतंगा, बचित्र सिंह कलसी, नरेन्द्रपाल सिंह पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष व इन्द्र सिंह ने भी अपने विचार पेश किए।

chat bot
आपका साथी