भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से भारत माता मंदिर में सत्संग में श्री हनुमान जी के दरबार में बैठ कर भजनों के माध्यम से सर्वभले की प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:13 PM (IST)
भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ
भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से भारत माता मंदिर में सत्संग में श्री हनुमान जी के दरबार में बैठ कर भजनों के माध्यम से सर्वभले की प्रार्थना की।

भक्तों ने कोरोना महामारी को खत्म करने की बजरंग बली से प्रार्थना की। प्रधान ओपी कुमार,पवन गर्ग व अन्य ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्ति रस बिखेरा। पवन गर्ग ने श्री रामायण की चौपाइयों एवं भजनों का गायन किया। गगन नोहरिया, राघव शर्मा, कमल शर्मा, अंकुर ने रामावतार का पाठ किया गया। मंडल के प्रधान ओपी कुमार ने बताया गया कि संस्था द्वारा घर घर जा कर श्री रामायण के पाठ कर लोगों को श्री राम के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी श्री रामायण के पाठ का आयोजन संस्था द्वारा जारी रहेगा। पुजारी महेंद्र नारायण ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति करने वालों पर कभी संकट नहीं आते। इसी कारण इन्हें संकटमोचन खा जाता है। उन्होंने कहा की हमे नित प्रतिदिन हनुमान जी की भक्ति करते रहना चाहिए। इस अवसर पर ओपी कुमार, पवन गर्ग, राजेश शर्मा, गगन नोहरिया,अंकुर गोयल, नीरज, आनंद पाठक, सुखविदर शर्मा, कमल शर्मा, ओपी राय आदि हाजिर थे। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दरबार में की प्रार्थना स्थानीय श्री सनातन धर्म पाठशाला में स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर में भक्तों ने ज्योति प्रचंड कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इसके पश्चात सामूहिक रूप से भक्तों ने संकीर्तन किया। हनुमान जपे राम माला, दुनिया में देव हजारों हैं हनुमान तुम्हारा क्या कहना.आदि भजन पेश कर भक्तों ने भक्ति रस बिखेरा। पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि भगवान की भक्ति में वो शक्ति है जो हमे बलशाली बनाती है और अनेक मुश्किलों का सामना करने का बल प्रदान करती है। हमें नित प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी कलयुग के ऐसे देव हैं जो अपने भक्त की भक्ति पर प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते हैं। संकट के समय अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। उन पर आने वाले दुखों का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की महामारी जैसी परिस्थितियां आती है जो सदा नहीं रहती। ऐसी घड़ी में संयम के साथ अपना व दूसरों का बचाव करना है। दूर-दूर से आए भक्तो ने कोविड-19 के आदेशों की पालना करते हनुमान जी के दर्शन किए।

chat bot
आपका साथी