राजेंद्रा स्कूल ने मनाया भारतीय नौसेना से दिवस

ाजेंद्रा मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेयरमैन राघव शर्मा व डायरेक्टर सीमा शर्मा की अगुआई में भारतीय नौ सेना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:19 PM (IST)
राजेंद्रा स्कूल ने मनाया भारतीय नौसेना से दिवस
राजेंद्रा स्कूल ने मनाया भारतीय नौसेना से दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा : राजेंद्रा मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेयरमैन राघव शर्मा व डायरेक्टर सीमा शर्मा की अगुआई में भारतीय नौ सेना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिपल अमनदीप कौर ने की। इस मौके पर समागम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि इस समागम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय नौ सेना दिवस की महत्ता और नौ सेना के शौर्य के बारे में बताकर जागरूक करना था। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नेवी डे 1971 के भारत-पकिस्तान युद्ध में भारतीय नौ सेना की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। उस समय भारतीय नौ सेना की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया था और इसकी कामयाबी पर ही हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने भी देश प्रेम की कविताएं सुनाई। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी