राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल में विश्व प्रकृति संभाल दिवस मनाया

। राजेन्द्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से विश्व प्रकृति संभाल दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:26 PM (IST)
राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल में विश्व प्रकृति संभाल दिवस मनाया
राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल में विश्व प्रकृति संभाल दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

राजेन्द्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से विश्व प्रकृति संभाल दिवस मनाया गया। अध्यापिका जसवीर कौर ने विद्यार्थियों से कहा कि यह दिवस इस तथ्य पर आधारित है कि एक सुरक्षित वातावरण ही तंदुरुस्त समाज की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की संभाल न केवल इस पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढि़यों के लिए भी जरूरी है। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक-एक पौधा लगाकर इस दिवस को मनाया।

इस मौके पर डायरेक्टर सीमा शर्मा और राघव शर्मा ने सभी को प्रकृति संभाल दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी