मुलाजिमों ने कलम छोड़ हड़ताल कर की नारेबाजी

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन एवं साझा मुलाजिम मंच की अगुआई में समूह विभाग के सभी मुलाजिमों ने चौथे दिन भी कलम छोड़ हड़ताल करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:44 PM (IST)
मुलाजिमों ने कलम छोड़ हड़ताल कर की नारेबाजी
मुलाजिमों ने कलम छोड़ हड़ताल कर की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन एवं साझा मुलाजिम मंच की अगुआई में समूह विभाग के सभी मुलाजिमों ने चौथे दिन भी कलम छोड़ हड़ताल करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, महासचिव मेवा सिंह, मास्टर केडर यूनियन के प्रदेश महासचिव बलजिदर सिंह धालीवाल, जिला महासचिव जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह रखड़ा, मनदीप सिंह खजाना विभाग, हरजीत सिंह जिला प्रेस सचिव, जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह भंगू, परमिदर सिंह मार्केट कमेटी मोगा, गुरबचन सिंह कंग अध्यक्ष, रघुवीर सिंह सुपरिंटेंडेंट सेहत विभाग, परमजीत सिंह सेवामुक्त सुपरिंटेंडेंट डीसी दफ्तर, निर्मल सिंह, जसवीर सिंह सीनियर सहायक आइटीआइ, गुरदीप सिंह पंजाब रोडवेज, राजदीप जैदका, राम स्नेही, सुखराम वाटर सप्लाई द्वारा टीम बनाकर अलग-अलग दफ्तरों में निरीक्षण किया। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी की गई है उससे कर्मचारी नाराज हैं। इसके अलावा डीए की किस्तों का बकाया जारी न करने, 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करना, 15 जनवरी 2015 के बाद सिर्फ प्रारंभिक वेतन देने का नोटीफिकेशन रद करना, मेडिकल भत्तों में बढ़ोत्तरी करना, 2015 के बाद समूह मुलाजिमों को एसीपी का लाभ देना, विभाग में कच्चे कर्मियों को पक्का करना आदि मांगें शामिल हैं। इन मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई जबाव नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों की ओर जल्द ध्यान न दिया तो कामराज ठप करने के साथ-साथ आने वाले समय में सड़कें जाम की जाएंगी। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की हड़ताल के समर्थन में पेंशनर नेता व अन्य विभागीय जत्थेबंदियों के जिलाध्यक्ष, महासचिव द्वारा पूरा समर्थन दिया गया।

chat bot
आपका साथी