डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य आज करेंगे कलम छोड़ हड़ताल

। पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर तीन अगस्त को कलम छोड़ हड़ताल करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:43 PM (IST)
डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के 
सदस्य आज करेंगे कलम छोड़ हड़ताल
डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य आज करेंगे कलम छोड़ हड़ताल

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर तीन अगस्त को कलम छोड़ हड़ताल करेगी।

इस संबंध में डीसी संदीप हंस को मांगपत्र सौंपते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह गिल व महासचिव सतनाम सिंह ने कहा कि डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब की प्रदेश कमेटी के आदेश पर जिला मोगा के डीसी, एसडीएम, तहसील और सब तहसील दफ्तरों के कर्मचारी तीन

अगस्त को कलम छोड़ हड़ताल करेंगे। दफ्तरों में कोई भी कर्मचारी सुबह नौ बजे से लेकर पांच बजे तक अपनी सीट पर नहीं बैठेगा तथा न ही कोई आनलाइन और आफलाइन काम करेगा। इस दौरान कोई भी बैठक अटेंड नहीं की जाएगी। उन्होनें कहा कि अधिकारी कर्मचारी को काम करने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को सामूहिक छुट्टी लेकर यूनियन के सदस्य कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की कोठी का बठिंडा में घेराव करेंगे। इस

मौके पर महासचिव सतनाम सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कौर, गुरजंट सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी