पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक ने सरकार को दी चेतावनी

। शहीद नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक कामरेड अवतार सिंह तारी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:06 PM (IST)
पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक 
ने सरकार को दी चेतावनी
पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक ने सरकार को दी चेतावनी

संवाद सहयोगी,मोगा

शहीद नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक कामरेड अवतार सिंह तारी की अध्यक्षता में हुई।

अपने संबोधन में महासचिव कामरेड जगदीश सिंह चाहल, गुरजंट सिंह कोकरी और अवतार सिंह गगड़ा ने कहा कि आज प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार की ओर से विगत विधानसभा चुनाव में किए गए लुभावने वादों को लेकर ठगा हुए महसूस कर रहे हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी चुनाव में वादे किए थे। लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर संयुक्त फ्रंट अब आरपार की लड़ाई लड़ेगी। सभी मुलाजिम सामूहिक छुट्टी लेकर 29 जुलाई को पटियाला में हो रही महारैली में शामिल होंगे। अगर फिर भी पंजाब सरकार ने मुलाजिमों व पेंशनरों के मसले हल करने का कोई हल न निकाला तो इस महारैली में आने वाले सख्त एक्शन की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने सरकार से तुरंत मांगों की ओर ध्यान देने की मांग की। इस बैठक में मंजीत सिंह गिल, अंग्रेज सिंह, दीदार पट्टी, विक्रमजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह बराड़, बलराज भंगू, इकबाल सिंह पठानकोट, गुरजीत सिंह बटाला, दविदर कुमार, गुरजीत जालंधर, संजीव कुमार, रणधरी सिंह लुधियाना, जगपाल सिंह, मनदीप सिंह मक्खू, इन्द्रजीत भिडर आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी