पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों ने रैली करके की नारेबाजी

पंजाब एंड यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर सांझे फ्रंट के फैसले अनुसार मोगा बस स्टैंड पर धरना लगाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 03:27 PM (IST)
पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों ने रैली करके की नारेबाजी
पंजाब एंड यूटी मुलाजिमों ने रैली करके की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब एंड यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर सांझे फ्रंट के फैसले अनुसार मोगा बस स्टैंड पर तहसील स्तरीय रैली करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली को संबोधित करते कामरेड जगदीश सिंह चाहल, कुलबीर सिंह ढिल्लों, राजेन्द्र रियाड़ व प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब की सरकार सांझे फ्रंट के कनवीनरों से लगातार बैठकें करके अपने ही नादिरशाही फैसले लगाने की कोशिश कर रही है। इस तरह लग रहा है कि पंजाब की सरकार ने पटियाला में लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों के रैली की अनदेखी करके और परीक्षा लेना चाहती है। पंजाब सरकार द्वारा यह कहना कि पे-कमीशन के अलावा ठेके पर काम करते कर्मचारी 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, 2011 में कैबिनेट सब कमेटी द्वारा अनदेखी किए कर्मचारियों बारे में सरकार लगातार खाली खजाने का ढिडोरा पीट कर सारा बोझ मुलाजिमों, पेंशनरों पर डालना चाहती है। डीए को 125 प्रतिशत की बजाए 113 प्रतिशत देने पर अड़ी है। मुलाजिमों, पेंशनरों का 198 महीनों के बकाया के बारे में सरकार चुप है। जिस कारण सांझे फ्रंट के कनवीनरों ने सरकार की चुनौती को कबूलते हुए 13 अगस्त को समूचे पंजाब में तहसील स्तर पर रैलियां की गई। 20 अगस्त को जिला स्तर पर विशाल जनसमूह करके रैलियां करने उपरांत मंत्रियों व विधायकों के घरों के घेराव किए जाएंगे।

इसके अलावा विधानसभा सैशन दौरान सैशन के दूसरे दिन पटियाला महा रैली से भी बड़ी रैली चंडीगढ़ में की जाएगी। इस मौके पर गुरमेल सिंह नाहर, सर्बजीत सिंह दौधर, गुरचरण कौर, गुरजंट कोकरी, इन्द्रजीत भिडर, बूटा सिंह, जागीर सिंह खोखकर, बचि सिंह थोथड़, सुरेंद्र सिंह बराड़, जसपाल सिंह, गुरजीत सिंह मल्ली, तरसेम लाल शर्मा, इंद्रजीत मोगा, रेशम सिंह, हरी बहादुर बिट्टू, दर्शन लाल, सर्बजीत कौर, सुरेन्द्र कुमार, ओंकार सिंह, निरंजन सिंह, जसपाल कौर, पेंशनर एसोसिएशन नायब सिंह , सेहत विभाग से गुरचरण सिंह सर्कल सचिव फैडरेशन एटक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी