पनबस कांट्रेक्ट कर्मियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

। पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्टवर्कर्स यूनियन पंजाब एवं पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने प्रदेश के सारे डिपो में गेट रैलियां कीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:40 PM (IST)
पनबस कांट्रेक्ट कर्मियों ने पंजाब सरकार के 
खिलाफ की नारेबाजी
पनबस कांट्रेक्ट कर्मियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब रोडवेज, पनबस कांट्रेक्टवर्कर्स यूनियन पंजाब एवं पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने प्रदेश के सारे डिपो में गेट रैलियां कीं। मोगा डिपो में पंजाब सरकार के खिलाफ गेट रैली करके कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर यूनियन के प्रदेश कैशियर बलजिदर सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बावजूद कच्चे मुलाजिमों की मांगों का कोई हल नहीं निकाला गया। कांग्रेस सरकार फिर से झूठे वादे करके जनता से धोखा देकर 2022 में सरकार बनाना चाहती है। लेकिन पंजाब के लोग इस सच को जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कमाई वाले विभाग पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों द्वारा जब भी हड़ताल की जाती है तो बैठक में सरकार के नुमाइंदे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन किसी भी मांग की तरफ ध्यान नही दिया जाता। उन्होंने कहा कि तीन व चार अगस्त को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी तथा दोनों दिन चार-चार घंटे बस स्टैंड बंद करके पंजाब सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।

इस मौके पर कन्वीनर बचित्र सिंह, कैशियर महावीर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष सुखविदर सिंह, लखवीर सिंह ढिलवा, करणवीर सिंह, गुरजंट सिंह, बलविदर सिंह, बलराज सिंह, सुरजीत सिंह, हैप्पी घोलियां, रंजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी