आइएसएफ कालेज में साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन एससी कलस्टर का शुभारंभ

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी भारत सरकार की ओर से साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन एससी कलस्टर नालेज इंस्टीट्यूट आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी एवं पीजीआइ चंडीगढ़ के साथ मिलकर बनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:14 PM (IST)
आइएसएफ कालेज में साइंस टेक्नोलाजी एंड 
इनोवेशन एससी कलस्टर का शुभारंभ
आइएसएफ कालेज में साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन एससी कलस्टर का शुभारंभ

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी भारत सरकार की ओर से साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन एससी कलस्टर नालेज इंस्टीट्यूट आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी एवं पीजीआइ चंडीगढ़ के साथ मिलकर बनाया गया।

यह कलस्टर नोडल एजेंसी पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलाजी के तहत संचालित किया जाएगा। इसका भव्य शुभारंभ महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिडा के वाइस चांसलर डा. बूटा सिंह, एआइसीटीई नई दिल्ली के डायरेक्टर कर्नल बी बैकंट, सिविल जज प्रदीप सिघल, चेयरमैन प्रवीण गर्ग, टीएलएफ स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग, पीजीआइ के डाक्टर बिदू और नवीन ने संयुक्त तौर पर बैनर रिलीज करके किया। संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने बताया कि इसके तहत 10 गांवों के एससी आबादी का सर्वे करके उनकी जरूरतें, मेडिकल, हेल्थ, व्यवसाय, सुरक्षा, शिक्षा आदि आवश्यकताओं का आंकलन किया जाएगा व उनको पूर्ण करने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इसके लिए पीजीआइ की डा. मोना दुगल के साथ मिलकर तेजी से कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।

chat bot
आपका साथी