शिव साईं मंदिर में की सभी के भले की प्रार्थना

श्री शिव साईं मंदिर में साईं बाबा का अभिषेक कर ज्योति प्रचंड की। महिला संकीर्तन मंडल ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके साईं चालीसा का पाठ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:03 PM (IST)
शिव साईं मंदिर में की सभी के भले की प्रार्थना
शिव साईं मंदिर में की सभी के भले की प्रार्थना

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री शिव साईं मंदिर में साईं बाबा का अभिषेक कर ज्योति प्रचंड की। महिला संकीर्तन मंडल ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके साईं चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उमेश सिगला, मीनू शर्मा, रेणुका शर्मा, मंजू बाला, वंदना गांधी ने झोली भरदे मेरे साईं देवा तेरे दर पे ना जाएं हम खाली, शिव शंकर भोले सब भक्तों के रखवाले, तेरे नाम दा रंग ऐसा चढ़ेया मां, जैसे भजनों से भक्ति रस बिखेरा। सभी ने दरबार में कोरोना महामारी को खत्म करने तथा सभी की सुख शांति की कामना की। इस दौरान साईं बाबा की पालकी निकाली गई। पंडित राज मिश्रा ने कहा कि जिसने भगवान के नाम को अपने हृदय में बसाया है उसके जीवन में कभी कष्ट नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में हमें मानवता के इस धर्म को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमेशा समाज सेवा के कार्य करते राष्ट्र के उत्थान की तरफ आगे बढ़ना चाहिए, जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। सरकार के आदेशों की पालना करते अपना बचाव करे। धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों के द्वारा जरूरतमंदों का सहयोग करे। इस अवसर पर जोगिदर पाल पांडे, राज मिश्रा, नंद किशोर, राज कुमार गांधी, रमेश गांधी, शर्मा, राकेश कुमार, चिराग, लक्ष्य, नीरू बाला, नीना देवी, अनिता, इंदु, बबली हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी