राम शरणम् आश्रम में प्रार्थना सभा कर प्रभु चरणों से जोड़ा

श्री राम शरणम आश्रम के खुले सत्संग हाल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:45 PM (IST)
राम शरणम् आश्रम में प्रार्थना सभा कर प्रभु चरणों से जोड़ा
राम शरणम् आश्रम में प्रार्थना सभा कर प्रभु चरणों से जोड़ा

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री राम शरणम आश्रम के खुले सत्संग हाल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दूर-दूर से साधक बड़ी श्रद्धाभाव के साथ मन में उमंग लिए गुरु चरणों में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। प्रार्थना सभा के आरंभ में ध्यान किया गया तथा उसके उपरांत परी जिदल ने धुन दीनबंधु दीनानाथ लाज मेरी तेरे हाथ का गायन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी सांसारिक कार्यों को करने के साथ-साथ हमें मुख्य लक्ष्य मुख्य को कभी भूलना नहीं चाहिए। वह है परमेश्वर के नाम का सिमरन। जिस परमपिता परमेश्वर ने हम पर इतनी कृपा, स्नेह, आशीर्वाद बरसाए उसको याद करने के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। प्रदीप भैया ने कहा कि हम तो बड़े भाग्यशाली हैं जिन्हें इतना बढि़या सुंदर स्थान मिला है जहां आकर हमें सेवा, सिमरन, सत्संग करने की सुविधा मिलती है द्य परमेश्वर का नाम सिमरन घर बैठे भी कर सकते हैं पर सामूहिक जाप का अपना अलग महत्व होता है, जिस प्रकार से श्री राम शरणम आश्रम में सेवा कार्य चल रहे हैं भारी संख्या में सेवक उस में भाग ले रहे हैं निश्चय ही सराहनीय है उसका हमें अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। सूचना सूचना देते हुए प्रदीप भैया ने बताया कि राम शरणम आश्रम में 21 कोरोना टीकाकरण कैंप लगाए जा चुके है। आगे भी प्रशासन के सहयोग से यह सेवा कार्य जारी रहेंगे द्य उसमें जो लोग सेवा कर रहे हैं उनका विशेष धन्यवाद किया गया द्य प्रार्थना सभा में अलका गर्ग ने भजन दाता तेरा नाम लिखिया ए मेरे स्वासा ते, नीना खुराना ने चरणा विच रखे हैं, चरणा विच रूल जावा तथा नीली पब्बी ने भजन तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ हो मेरे सतगुरु प्यारे का गायन किया। अंत में आते भी राम बोलो जाते भी राम बोलो के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी