प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियां 10 से : चीमा

। लोकल गुरुपर्व कमेटी की ओर से श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंध में प्रकाश फेरियों की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा बीबी काहन कौर में बलजीत सिंह विक्की की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:15 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियां 10 से : चीमा
प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियां 10 से : चीमा

संवाद सहयोगी,मोगा

लोकल गुरुपर्व कमेटी की ओर से श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंध में प्रकाश फेरियों की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा बीबी काहन कौर में बलजीत सिंह विक्की की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस दौरान संस्था के महासचिव गुरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रभात फेरियों की शुरूआत 10 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब दत्त रोड से होगी। 11 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री नामदेव भवन, 12 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री अकालसर, 13 दिसंबर को गुरुद्वारा सरदार नगर, 14 दिसंबर को गुरुद्वारा भाट सिख बिरादरी, 15 दिसंबर को गुरुद्वारा माई जानकी, 16 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर, 17 दिसंबर को गुरुद्वारा माता शांतसर, 18 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी मोहल्ला नानकपुरा, 19 दिसंबर को गुरुद्वारा गोबिदसर, 20 दिसंबर को गुरुद्वारा सोढ़ी नगर, 21 दिसंबर को गुरुद्वारा रामदासर, 22 दिसंबर को गुरुद्वारा टांक कत्रीय, 23 दिसंबर को गुरुद्वारा बाबा हिम्मत सिंह, 24 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु रामदास भगत सिंह नगर, 25 दिसंबर को गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा भवन, 26 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु रामदास भगत सिंह नगर, 27 दिसंबर को गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह मथुरा पुरी, 28 दिसंबर को गुरुद्वारा बीबी काहन कौर, 29 दिसंबर को गुरुद्वारा संत गुलाब सिंह, 30 दिसंबर को गुरुद्वारा धर्मशाला राजपूता, 31 दिसंबर को गुरुद्वारा जौहड़ साहिब, एक जनवरी को गुरुद्वारा डेरा बाबा मल्ल सिंह, दो जनवरी को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, तीन जनवरी को गुरुद्वारा करतार भवन, चार जनवरी को गुरुद्वारा दशमेश प्रकाश, पांच जनवरी को गुरुद्वारा गुरुसर पातशाही छठी, सात जनवरी को दशमेश नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरुसर पातशाही छठीं से निकाली जाएंगी। इस बैठक में दिलीप सिंह बिजली वाले, गुरमेजर सिंह, सतनाम सिंह , बलजिदर सिंह सहगल, अमरीक सिंह बारदाने वाले, पूर्ण भगत सिंह, अवतार सिंह वैहनीनावल,सतनाम सिंह कंडा, बलजिदर सिंह धालीवाल, हरविदर सिंह, महेन्द्र सिंह साहरन, हरविदर सिंह , दर्शन सिंह, गुरविदर सिंह टक्कर, बलविदर सिंह जोगेवालिया, सर्बजीत सिंह एडवोकेट, निरवैर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी