विधेयक को लेकर किसानों के हर में उतरे पावरकॉम के कर्मी

खेती विधेयक के खिलाफ किसानों की ओर से बंद के आह्वान पर धर्मकोट के बिजली कर्मियों ने किसानों के हक में उतरते हुए सब डिवीजन धर्मकोट में रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:47 PM (IST)
विधेयक को लेकर किसानों के हर में उतरे पावरकॉम के कर्मी
विधेयक को लेकर किसानों के हर में उतरे पावरकॉम के कर्मी

संवाद सहयोगी, मोगा : खेती विधेयक के खिलाफ किसानों की ओर से बंद के आह्वान पर धर्मकोट के बिजली कर्मियों ने किसानों के हक में उतरते हुए सब डिवीजन धर्मकोट में रोष रैली की।

इंप्लाइज फैडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नूरपुरी, टीएसयू के अध्यक्ष बलतेज सिंह बड्डूवाल, छोटा सिंह अध्यक्ष एटक ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जो कृषि विधेयक पास किए गए हैं, उनको रद किया जाए तथा किसानों, मजदूरों, मुलाजिमों के संघर्ष पर लगाई पाबंदी को खत्म किया जाए। इन विधेयक से जरिये देश का अन्नदाता हो बर्बाद हो जाएगा। बिजली कर्मियों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि बिजली कर्मी इस संघर्ष में किसानों के साथ है, जब तक यह बिल रद नहीं किए जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर अवतार सिंह धर्मकोट, वीर सिंह, गुरजंट सिंह, सूबा सिहं व जेई अमनदीप सिंह सिद्धू के अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी