27 से 29 जून तक चलेगा पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड

। 27 से 29 जून तक पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड चलाया जा रहा है। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:31 PM (IST)
27 से 29 जून तक चलेगा पल्स 
पोलियो माइग्रेटरी राउंड
27 से 29 जून तक चलेगा पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड

संवाद सहयोगी,मोगा

27 से 29 जून तक पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड चलाया जा रहा है। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी।

ये जानकारी डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने सेहत विभाग मोगा की ओर से सब नेशनल पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न ब्लाकों में 423 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी सिविल अस्पताल में 4724, कोटईसे खां में 3102, डरोली भाई में 196, ढुडाके में 581, पत्तों हीरा सिंह में 305 तथा ठठी भाई में 388 बच्चों को बूंदें पिलाई जाएंगी। इसी तरह कुल 9296 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 36 टीमें गठित की गई हैं जो कि घर-घर जाकर पोलियो रोधी बूंदें पिलाएंगी। इसके अलावा 29 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। 68 एएनएम, 342 आशा वर्कर, 418 आंगनबाड़ी वर्कर व 29 मोबाइल टीमों के अलावा 44 अन्यों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए 12 सुपरवाइजर तथा 118 वैक्सीनेटर भी नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन मोगा डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने कहा कि पोलियो खात्मा मुहिम के दौरान जिले में विभिन्न ब्लाकों व शहरी क्षेत्र में टीमों को एकजुट किया गया है, ताकि हर बच्चे को बूंदें पिलाई जा सकें। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी बूंद से वंचित नहीं रहे। उन्होंने इस मुहिम की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग की मांग भी की।

chat bot
आपका साथी