जरूरतमंद संक्रमित हेल्पलाइन नंबर 181 व 112 पर करें फोन, घर पर ही मिलेगा भोजन

कोरोना संक्रमित मरीज अब हेल्पलाइन नंबर 181 या पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करें उन्हें उनके घर पर ही पुलिस मुलाजिम खाना पहुंचाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:34 PM (IST)
जरूरतमंद संक्रमित हेल्पलाइन नंबर 181 व 112 पर
 करें फोन, घर पर ही मिलेगा भोजन
जरूरतमंद संक्रमित हेल्पलाइन नंबर 181 व 112 पर करें फोन, घर पर ही मिलेगा भोजन

राजकुमार राजू.मोगा

कोरोना संक्रमित मरीज अब हेल्पलाइन नंबर 181 या पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करें, उन्हें उनके घर पर ही पुलिस मुलाजिम खाना पहुंचाएंगे। जी हां, संक्रमितों को 15 दिन का पौष्टिक भोजन कब मिलेगा कहना मुश्किल है लेकिन पुलिस ने अपनी मैस में तैयार भोजन संक्रमितों को पहुंचाना जरूर शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ऐसे कोरोना संक्रमितों को घर पर ही होम क्वारंटाइन कर रहा है, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। उधर होटलों व रेस्टोरेंट को दिन में दोपहर दो बजे तक ही खुलने की छूट है, ऐसे में संक्रमितों को भोजन मिलता रहे, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल की पहल पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस मैस में ही संक्रमितों के लिए भी भोजन तैयार करवाया जा रहा है।

कोई भी कोरोना संक्रमित जरूरतमंद खाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 या 112 पर फोन कर सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम पर खाने के लिए फोन करने वाले व्यक्ति से जरूरी जानकारी लेकर उसे वेरिफाई किया जाता है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को खाना उसके घर पर भेज दिया जाता है।

एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर से आई सूचना के आधार पर पुलिस लाइन में संचालित कैंटीन से कोरोना संक्रमित के लिए स्पेशल व

पौष्टिक खाना पैक करवाकर मरीज के घर तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर गुरदीप सिंह की अगुआई में डाक्टरों की सलाह से मरीजों के लिए पौष्टिक खाना तैयार किया जाता है।

होम क्वारंटाइन का पालन करें

एएसआइ जगतार सिंह को संक्रमितों तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी कोरोना पाजिटिव मरीज घरों में क्वारंटाइन हैं, वह अपने घरों में ही रहकर सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करें। अगर कोई जरूरतमंद है तो वह पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर भोजन के लिए संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी