खुद के चेहरे पर मास्क नहीं, लोगों के चालान काट पैसे वसूल रहे पुलिस मुलाजिम

। खुद के चेहरे पर मास्क नहीं है लेकिन पीसीआर में तैनात दो मोटरसाइकिल सवार चार मुलाजिम गांव बोहना के रास्ते पर कृष्ण गोधाम को जाने वाले रास्ते से कुछ पहले ही पिछले एक महीने से मास्क के चालान कर नकद जुर्माना राशि वसूल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:34 PM (IST)
खुद के चेहरे पर मास्क नहीं, लोगों के चालान 
काट पैसे वसूल रहे पुलिस मुलाजिम
खुद के चेहरे पर मास्क नहीं, लोगों के चालान काट पैसे वसूल रहे पुलिस मुलाजिम

जागरण संवाददाता.मोगा

खुद के चेहरे पर मास्क नहीं है लेकिन पीसीआर में तैनात दो मोटरसाइकिल सवार चार मुलाजिम गांव बोहना के रास्ते पर कृष्ण गोधाम को जाने वाले रास्ते से कुछ पहले ही पिछले एक महीने से मास्क के चालान कर नकद जुर्माना राशि वसूल रहे हैं। चालान की जो रसीद लोगों को दी जा रही है, उसमें चालान बुक पर मुलाजिम कार्बन लगाकर हस्ताक्षर नहीं करते हैं, सिर्फ जिसका चालान किया जाता है, उसकी रसीद पर अलग से हस्ताक्षर कर देते हैं, उसी पर पैन से डेट लिखते हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है बोहना गांव के निकट मैहरों जाने वाली सड़क पर आए दिन हो रही लूट की शिकायतों के चलते पीसीआर मुलाजिमों को तैनात किया गया था, लेकिन मुलाजिम लूट वाले स्थान पर जाने के बजाय उससे करीब दो किलोमीटर पहले एक महीने से नाका लगाकर धड़ाधड़ मास्क के चालान कर नकद राशि वसूल रहे हैं। केस.1

गांव मैहरों के सब्जी विक्रेता केवल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को वह मोगा मंडी से सब्जी लेकर स्कूटी से गांव मैहरों जा रहे थे तो सुबह करीब सवा दस बजे चार पीसीआर के जवानों ने जिनमें से एक पास मोटरसाइकिल नंबर 11 थी उन्हें रोक लिया। केवल कृष्ण ने बताया कि चारों मुलाजिमों में से किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था, लेकिन उसका मास्क का चालान काटकर 500 रुपये की राशि वसूल ली। केस.2

लकड़ी मिस्त्री कुलदीप सिंह ने बताया कि वह दो दिन पहले गांव मैहरों से मोगा में मोटरसाइकिल से बच्चे को दवा दिलाने आ रहा था। रास्ते में पीसीआर मुलाजिमों ने उसे रोका तो उसने मोटरसाइकिल के सभी दस्तावेज चेक करवा दिए। बाद में उसका मास्क का चालान काटकर 500 रुपये वसूल लिए। कुलदीप ने मुलाजिमों का ये कहते हुए विरोध किया कि उनके चेहरे पर भी मास्क नहीं है, इस पर वे अभद्रता करने लगे। वसूली राशि की जो पर्ची उसे दी गई है,उसके ऊपर कार्बन निकालकर हस्ताक्षर व डेट लिखी है, मूल चालान बुक में हस्ताक्षर नहीं किए हैं। केस.3

गांव मल्लियां वाला निवासी नाई के रूप में अपना रोजगार चलाने वाले इकबाल सिंह मोटरसाइकिल से कैचियों की धार तेज करवाने मोगा में आ रहा था, रास्ते में पीसीआर मुलाजिमों ने रोककर उसका चालान कर दिया, चालान के ऊपर पहले किसी और का नाम था, उस पर सफेद पेंट लगाकर उसके ऊपर उसका नाम लिखकर चालान थमा दिया। सिगल रोड पर रांग साइड में आने का चालान काट दिया, जबकि वह सही दिशा में आ रहा था। यह है जमीनी हकीकत

गांव मैहरों व बोहना के लोगों ने थाना साउथ सिटी में करीब दो महीने पहले शिकायत की थी कि उनके गांव के रास्ते में दिन दहाड़े लूट की वारदातें बढ़ रही हैं। पर्स छीनने, मोबाइल छीनने की घटनाएं आम होती हैं, इन्हीं शिकायतों पर थाना साउथ सिटी पुलिस ने वहां पर पीसीआर की तैनाती के निर्देश दिए थे लेकिन ये मुलाजिम लूटपाट वाली जगह पर जाने के बजाय दो किलोमीटर पहले ही एक महीने से नाका लगाकर चालान काट रहे हैं। दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: डीएसपी

इस मामले में डीएसपी सिक्योरिटी ब्रांच मंजीत सिंह का कहना है कि इस मामले की वे जांच कराएंगे, अगर कोई भी दोषी मिलता है तो कार्रवाई होगी।

चालान पर हस्ताक्षर चालान बुक की प्रति भी होनी चाहिए, अकेले लोगों को दी जाने वाली रसीद पर नहीं।

chat bot
आपका साथी