पीएचसी ढुडीके में पहले दिन 20 को लगे टीके, मोगा में नौ खराब हुई

गांव ढुडीके स्थित पीएचसी में शुक्रवार को पहले दिन मिली वैक्सीन को लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:42 PM (IST)
पीएचसी ढुडीके में पहले दिन 20 को लगे टीके, मोगा में नौ खराब हुई
पीएचसी ढुडीके में पहले दिन 20 को लगे टीके, मोगा में नौ खराब हुई

राज कुमार राजू, मोगा : गांव ढुडीके स्थित पीएचसी में शुक्रवार को पहले दिन मिली वैक्सीन के बाद टीकाकरण शुरू हुआ। इस मौके पर सबसे पहले एसएमओ डा. नीलम भाटिया ने जहां खुद टीका लगवाया वहीं मोगा के सिविल अस्पताल की भांति पहले दिन बीस लोगों को वैक्सीन लगवाने में अच्छा लक्ष्य पाया है। जबकि मोगा के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को मात्र एक फूड इंस्पेक्टर ने वैक्सीन लगवाकर नौ डोज खराब कर दी। वहीं कस्बा बाघापुराना में वैक्सीन शुरू नहीं नहीं हो पाई, इसके अलावा मित्तल अस्पताल में तीसरे दिन बीस लोगों ने वैक्सीन लेकर मिशन फतेह को साकार करने में योगदान देने का प्रयास किया है। जिले में शुक्रवार को दो सरकारी स्वास्थ केन्द्रों व एक निजी अस्पताल में 41 लोगों ने कोवा शील्ड की खुराक ली है। आगामी दिवस कस्बा निहाल सिंह वाला के सेहत केन्द्र पर वैक्सीन लगाए जाने को मंजूरी मिल सकती है। मोटीवेशन का है परिणाम : डा. भाटिया

शुक्रवार को गांव ढुडीके स्थित पीएचसी में कोवा वैक्सीन लगवाने वाली एसएमओ डाक्टर नीलम भाटिया ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले दोपहर 12 बजे वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद आधा घंटा रेस्ट करके बाद में दिन भर रूटीन के कार्य किए है। उनका कहना था कि पहले दिन मोगा के सिविल अस्पताल से ज्यादा डोज लगाने के पीछे कुछ हद तक उनकी मोटीवेशन भी है। उन्हे केवल 110 डोज मिली है। आने वाले सोमवार को वह इस लक्ष्य को ओर बढ़ाने का प्रयास करेगी। ढुडीके में इन लोगों ने लगवाई वैक्सीन

एसएमओ डा. नीलम भाटिया, डा. साहिल, डा. वरुण, फार्मासिस्ट राजकुमार कालडा, गुरमीत सिंह, परमवीर सिंह ढिल्लों, अमनदीप कौर,सुखवीर कौर, सिमरजोत सिंह, चनप्रीत सिंह, सुखविदर कौर, मनदीप कौर, किरणदीप कौर, रमनदीप कौर, आशा वर्कर, प्रकाश कौर, विक्की, हरप्रीत कौर, जसवीर कौर समेत 20 लोगों ने वैक्सीन करवाई है। पोर्टल समय पर नहीं खुलता : डा. मित्तल

आइएमए के प्रधान व दशहरा ग्राउंड स्थित मित्तल अस्पताल के एमडी डाक्टर संजीव मित्तल ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा उन्हें कोवा शील्ड वैक्सीन 20 जनवरी को जारी की थी। पहले दिन उनके द्वारा अस्पताल में उनके समेत स्टाफ के 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। 21 जनवरी को 40 तथा शुक्रवार को 20 को वैक्सीन लगाई गई है। डाक्टर संजीव मित्तल का कहना था कि सेहत विभाग का पोर्टल न खुलने के कारण उन्हें वैक्सीन समय पर नहीं की जा रही है। अगर समय पर वैक्सीन रिलीज होती है तो उनका लक्ष्य ओर बढ़ सकता है।

chat bot
आपका साथी