पवन कौड़ा खत्री सभा के अध्यक्ष नियुक्त

। महिला खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा की संयुक्त बैठक स्थानीय होटल कमल में सभा के जिलाध्यक्ष वरिदर कौड़ा चेयरमैन जितेंद्र सिंह बेदी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना कोहली और युवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कौड़ा की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:08 PM (IST)
पवन कौड़ा खत्री सभा के अध्यक्ष नियुक्त
पवन कौड़ा खत्री सभा के अध्यक्ष नियुक्त

संवाद सहयोगी,मोगा

महिला खत्री सभा एवं युवा खत्री सभा की संयुक्त बैठक स्थानीय होटल कमल में सभा के जिलाध्यक्ष वरिदर कौड़ा, चेयरमैन जितेंद्र सिंह बेदी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना कोहली और युवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कौड़ा की अगुवाई में हुई। इसमें खत्री सभा से संबंधित परिवार शामिल हुए।

इस दौरान मंच का संचालन करते हुए महेंद्र पाल लूंबा ने खत्री सभा द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान पंजाब खत्री सभा के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष वरिदर कौड़ा ने कहा कि सभा का मुख्य उद्देश्य परिवारों को एक मंच पर लाना है तथा उन्होंने कहा कि खत्री सभा मोगा पंजाब खत्री सभा संगरूर के अंतर्गत कार्य कर रही है। जिसके 200 के लगभग पंजाब में यूनिट स्थापित हैं।

बैठक में सभा द्वारा महिला खत्री सभा की नीतू चोपड़ा को अध्यक्ष, खत्री सभा के पवन कौड़ा को अध्यक्ष तथा युवा खत्री सभा की कमान नौजवान समाज सेवी शिव टंडन को सौंपी गई। सभी चुने गए अध्यक्षों का सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एडवोकेट जितेंद्र सिंह बेदी, एडवोकेट ओएस जैदका,मीना कोहली, भवदीप कोहली ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि खत्री सभा को ऊंचाइयों पर ले जाने में चुने गए नए पदाधिकारी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। इस मौके पर पवन कौड़ा,वरिदर कौड़ा,महेंद्र पाल लूंबा,कोषाध्यक्ष नानक चोपड़ा,मुनीश मैनराय,राज देवी, दीपक कौड़ा,राज कमल कपूर,तरसेम जंड,जितेंद्र पुरी,सोनू धवन,गगनदीप कौड़ा, नानक चोपड़ा,अवतार सिंह उप्पल,मनजीत सिंह कक्कड़, सुरेश भल्ला आदि के अलावा अन्य उपस्थित थे।

गगनदीप सिंह बने पनसप मुलाजिम यूनियन के अध्यक्ष नई दाना मंडी में सोमवार को पनसप मुलाजिम यूनियन पंजाब के प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ। यह चुनाव पनसप की चुनाव कमेटी द्वारा जसपाल सिंह काहलों आब्जर्बर की सरप्रस्ती में शांति पूर्ण ढंग से किया गया। जिसमें पंजाब के समूह पनसप मुलाजिमों द्वारा अपनी वोट का इस्तेमाल कर अध्यक्ष चुना। कुल 946 वोटों में से 657 वोटरों ने वोट का इस्तेमाल किया। 242 वोट रंजीत सिंह सहोता तथा 413 वोट गगनदीप सिंह सेखों को पड़े तथा दो वोट रद हुए। चुनाव में गगनदीप सिंह सेखों विजेता रहे। जिनको कमेटी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि जो जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है वह उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर प्रितपाल सिंह ने पनसप के समूह मुलाजिमों का मोगा आने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर हरीश कुमार पटियाला, शाम लाल लुधियाना, मंजीत सिंह अमृतसर, गुरमनदीप सिंह, सीता राम, संदीप कुमार, भगीरथ राम, नवीन कुमार मोगा, अमोलक सिंह, विक्रम कौशल, सुरजीत सिंह, बलविदर सिंह,शिवदेव सिंह, सुखदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमनदीप जिदल, आकाश वर्मा, पवन कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी