दूषित खानपान से जिले में बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस ए व ई के मरीज

जिले में दूषित खानपान के चलते हेपेटाइटिस ए और ई के मरीज बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:05 PM (IST)
दूषित खानपान से जिले में बढ़ रहे हैं  हेपेटाइटिस ए व ई के मरीज
दूषित खानपान से जिले में बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस ए व ई के मरीज

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में दूषित खानपान के चलते हेपेटाइटिस ए और ई के मरीज बढ़ रहे हैं। इस रोग से अब तक मोगा में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे कई लोग पीड़ित पाए जा चुके है। इसकी पुष्टि सिविल अस्पताल मोगा के पूर्व एमडी मेडिसन एवं डाक्टर रमिदर शर्मा ने की है।

हेपेटाइटिस ए और ई का संक्रमण दूषित पानी और खाने से फैलता है। हेपेटाइटिस बी का वायरस इंजेक्शन, संक्रमित खून चढ़ाने या असुरक्षित यौन संबंध के कारण फैलता है। हेपेटाइटिस बी, सी और डी संक्रमित व्यक्ति के रक्त या अन्य प्रकार के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है।

इस संबंध में डाक्टर रमिदर शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों की भांति इन दिनों जिले में हेपेटाइटिस बी व सी के मरीज बढ़ने के साथ-साथ अब हेपेटाइटिस ए व ई के मरीज भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रोग दूषित खानपान और अशुद्ध पानी का सेवन करने से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों में लीवर फैलियोर के केस बढ़ चुके हैं। अब तक मोगा और लुधियाना के निजी अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि कई लोग पीड़ित पाए जा चुके हैं।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बीमारी से बचाव के लिए घर में बने भोजन का ही सेवन करें। शुद्ध स्वच्छ पानी ही पीएं। आज बिजली बंद रहेगी 220 केवी बाघापुराना बिजली घर से चलने वाले विभिन्न बाहरी फीडरों की बिजली की सप्लाई एक मार्च को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक बंद रहेगी।

पावरकाम के एसएसई रसिक सेत्तियां व सब स्टेशन के इंचार्ज तरसेम सिंह जेई ने बताया कि मरम्मत कार्य को लेकर बाघापुराना शहरी तथा इंडिस्ट्रयल कैटागिरी-2 फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी