जब तक शरीर सलामत है अच्छे कर्म करें : पंडित राहुल गौड़

। राजेन्द्रा एस्टेट स्थित वृंदावन धाम मंदिर के पुजारी पंडित राहुल कुमार गौड़ ने करवाचौथ पर्व पर रविवार को प्रवचन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:54 PM (IST)
जब तक शरीर सलामत है अच्छे  कर्म करें : पंडित राहुल गौड़
जब तक शरीर सलामत है अच्छे कर्म करें : पंडित राहुल गौड़

संवाद सहयोगी,मोगा

आजकल लोगों में स्वार्थ बढ़ता जाता है। ऐसा प्राय: सभी लोगों का अनुभव है। पहले जो लोग आपस में संबंध रखते थे, वे आनंद प्राप्ति के लिए रखते थे। और आनंद तब मिलता है, जब दो व्यक्ति एक दूसरे की सेवा करें। एक दूसरे पर विश्वास रखें। परंतु आजकल तो जो संबंध बनाए जाते हैं, वे इन कारणों से नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनाए जाते हैं। इसी कारण से वो संबंध बहुत अधिक समय तक टिकते भी नहीं हैं।

ये शब्द राजेन्द्रा एस्टेट स्थित वृंदावन धाम मंदिर के पुजारी पंडित राहुल कुमार गौड़ ने करवाचौथ पर्व पर रविवार को महिलाओं को प्रवचन करते हुए कहे। पंडित राहुल कुमार गौड़ ने कहा कि स्वार्थ के कारण शीघ्र ही संबंध बनते हैं और शीघ्र ही टूट भी जाते हैं। यदि किन्हीं दो लोगों में लंबा संबंध चलता है तो समझ लीजिएगा, कि उन दोनों में परस्पर एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी विश्वास और सम्मान की भावना वास्तव में है। ऐसी स्थिति में ही वास्तविक आनंद मिलता है। अन्यथा दो-चार दिन का दिखावा तो सारी दुनिया कर ही रही है। दिखावे का जीवन, वास्तविक जीवन नहीं है। वास्तविक जीवन व्यतीत करें। एक दूसरे के प्रति ईमानदारी, विश्वास और सम्मान की भावना रखें। पंडित राहुल गौड़ ने कहा कि जिस जीवन में प्रभु व गुरु की प्राथमिकता हो जाती है वो जीवन होली के रंगों की तरह रंगीन हो जाता है। यदि हम अपने मन को गुरु चरणों में समर्पित करने में सफल हो जाते हैं तो हमारे जीवन में प्रभु प्रेम का रंग झलकने लग जाता है। मनुष्य को जीवन में इस बाहरी रंग के बजाय प्रभु भक्ति के पके रंगों में रंगना चाहिए। ताकि हमारा जीवन सफल हो। उन्होंने कहा कि कर्म का थप्पड़ इतना भारी और भयंकर होता है, हमारा जमा हुआ पुण्य कब खत्म हो जाए पता भी नहीं चलता है। पुण्य खत्म होने बाद समर्थ राजा को भी भीख मांगनी पड़ती है, इसलिए जब तक शरीर सही सलामत है अच्छे कर्म करके पुण्य जमा कर लीजिए। सदा गुरुदेव का शुकराना अदा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी