बाबा साहेब के जन्मदिवस को समर्पित समागम करवाया

बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती को समर्पित आदि धर्म समाज भारत द्वारा जिला स्तरीय श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:52 PM (IST)
बाबा साहेब के जन्मदिवस को समर्पित समागम करवाया
बाबा साहेब के जन्मदिवस को समर्पित समागम करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा : बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती को समर्पित आदि धर्म समाज भारत द्वारा जिला स्तरीय श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया। समागम में पंजाब राज अनुसूचित जाति के कमिशन के मेंबर राज कुमार हंस मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। आदि धर्म समाज भारत के जिला प्रधान अर्जुन कुमार ने समागम में स्टेज संचालक के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाई। समागम के दौरान राजकुमार हंस ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित ज्योति प्रचंड की। उन्होंने बताया कि बाबा साहिब जी संविधान के निर्माता थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जी एक दूरअंदेशी सोच वाले इंसान थे, जिन्होंने गरीबी व पक्षपात से मुक्त भारत की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज बाबा साहिब का ऋणी है जिन्होंने देश के हरेक नागरिक को वोट का हक दिया था। इस मौके इकबाल सिंह एमडीएम वेलफेयर सोसायटी व समाजसेवी संजय शर्मा द्वारा बाबा साहेब के रूप में और कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कोर्स, शिवनिया सिलाई सेटर के संपूर्ण होने साथ सम्मानित किया गया। डा: भीम राव अंबेडकर वैलफेयर सोसायटी द्वारा उनको सर्टिफिकेट व मेडल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके मनजीत बाली मैंबर, डा. आंबेडकर फाउंडेशन, मेंबर फिल्म सेंसर बोर्ड जसपाल सिंह पंजगराई के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी