पंजाब सरकार का आदेश, एक महीने में अवैध कालोनियों को करें रेगुलर

। पंजाब सरकार के हाउसिग एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव सर्बजीत सिंह के हस्ताक्षर से 25 अक्टूबर को आदेश जारी कर एक महीने के अंदर सभी जिलों को अवैध कालोनी मुक्त बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:29 PM (IST)
पंजाब सरकार का आदेश, एक महीने में 
अवैध कालोनियों को करें रेगुलर
पंजाब सरकार का आदेश, एक महीने में अवैध कालोनियों को करें रेगुलर

सत्येन ओझा.मोगा

पंजाब सरकार के हाउसिग एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव सर्बजीत सिंह के हस्ताक्षर से 25 अक्टूबर को आदेश जारी कर एक महीने के अंदर सभी जिलों को अवैध कालोनी मुक्त बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

आदेश में प्रमुख सचिव की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन कालोनियों में मुख्य सड़कें, पानी व बिजली सप्लाई व सीवरेज प्रबंधन के लिए एसटीपी प्लांट नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। 17 अगस्त को तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया था कि मोगा नगर निगम क्षेत्र में 84 कोलोनियां हैं, जिनमें से सिर्फ पांच कालोनियां ही टेक्निकल एप्रूव्ड हैं, राजेन्द्रा एस्टेट एक्टेंशन वन व टू के एप्रूव्ड होने का दावा भी निगम कमिश्नर सुरिदर सिंह ने किया है, लेकिन पूरी कालोनी अभी तक एप्रूव्ड नहीं है। संधवा कालोनी, निकट राजिदरा स्कूल व अमृतसर रोड निकट अमृत अस्पताल के निकट कालोनी विकसित करने के लिए आवेदन ही नहीं किया गया है, जबकि प्लाट काटकर बेच दिए गए हैं।

ये है कालोनियों की स्थिति

कैंब्रिज स्कूल के पीछे, जालंधर कालोनी, साईं धाम मंदिर वाली कालोनी, नाजिर सिंह वाली कालोनी दोसांझ रोड मोगा, ढाबे वाली कालोनी पुल के नजदीक, बुक्कन वाला रोड डेरे के पास चक्की के सामने, अमरजोत मान कालोनी कोटकपूरा रोड, बुक्कनवाला डिस्पोजल के साथ वाली कालोनी, धालीवाल कालोनी कच्चा दोसांझ रोड, महिमा सिंह वाला रोड, जगराज कालोनी, एकता कालोनी घल्लकलां रोड, धर्म सिंह नगर कालोनी, लड्डू आरा के सामने कुलार वाली कालोनी, ढाबे वाली कालोनी, राजिदरा एस्टेट एक्सटेंशन-एक, राजिदरा एस्टेट एक्टेंशन-दो, जुझार नगर, कोटकपूरा बाईपास पुल के नजदीक, धर्म सिंह नगर रेलवे क्वार्टर के पास, बारा सिंह नगर संधू की कालोनी, मित्तल एनक्लेव, दुन्नेके वाली कालोनी कोटकपूरा रोड, ड्रीम लैंड, कोटकपूरा रोड डेरा व्यास के सामने वाली कालोनी, कोटकपूरा रोड नजदीक ड्रेन वाली कालोनी, सूरज कंडा वाली कालोनी, बोहना चौक सेम नाले के पास वाली कालोनी, अमृतसर रोड बराड़ कालोनी, बहोना चौक वाली कालोनी, ढिल्लों कालानी, आरके डेवलपर, परवाना नगर कालोनी, एडजोइन ढिल्लों कालोनी, नीलम कालोनी, , राधा स्वामी डेरा वाली कालानी, पहाड़ा सिंह चौक वाली कालोनी, हेमकुंड इंक्लेव, कोटकपूरा मोगा, अकालसर रोड नजदीक राजधानी फर्नीचर वाली कालोनी, राहुल सिटी, फोकल प्वाइंट वाली कालोनी, जगदेव सिंह गिल नगर, गिल एनक्लेव, भगत सिंह मार्केट, चक्की वाली गली, अग्रवाल विहार (टेक्निकल एप्रूव्ड), नजदीक साईं धाम कोटकपूरा रोड कालोनी, मालवा एनक्लेव, नंबरदार एनक्लेव दुन्नेके, सिटी पार्क कोटकपूरा रोड, राजा ढाबा कोटकपूरा रोड, लुधियाना एनक्लेव, बादशाह एनक्लेव, फकीर एनक्लेव निकट एपेक्स कालोनी, तलवंडी भंगेरिया कामर्शियल काम्पलेक्स, बुगीपुरा चौक मोगा महला सिंह, सिटी पार्क जीरा रोड निकट राधा स्वामी सत्संग घर कोटपूरा रोड, राजिदर स्टेट निकट बुक्कनवाला ट्रीटमेंट प्लांट, निगाह रोड कोटकपूरा बाईपास, दोसांझ रोड सामने धीर स्ट्रीट, पुरानी रोड दुन्नेके, रेलवे लाइन बुगीपुरा फाटक, दुन्नके के गांव के पीछे, लंडेके, आर्बिट सिनेमा, जीरा रोड, प्राइम फार्म बुगीपुरा के पास कालोनी, गांव दुन्नेके, किग्डम होटल के नजदीक किग सिटी मोगा से लुधियाना जीटी रोड, अमृतसर रोड सरकारी स्कूल लंडेके, कोटकपूरा बाईपास (टेक्निकल एप्रूव्ड), किगडम होटल दादा मोटर के पीछे, कार व‌र्ल्ड कालोनी, युवराज इंक्लेव कोटकपूरा बाईपास, संधवा कालोनी की ओर से नगर निगम में स्वीकृति के लिए आवेदन नहीं किया गया है। दो हिस्से रेगुलर करने का दावा, नया हिस्सा बना अवैध

कृष्णा कुंज (टेक्निकल एप्रूव्ड),मनचंदा कालोनी नजदीक सैक्रेड हार्ट स्कूल (टेक्निकल एप्रूव्ड)अमृतसर रोड सरकारी स्कूल लंडेके, कोटकपूरा बाईपास (टेक्निकल एप्रूव्ड) अग्रवाल विहार (टेक्निकल एप्रूव्ड) सहित पांच कालोनियां टेक्निकल एप्रूव्ड हैं। राजेन्द्रा एस्टेट एक्टेंशन-एक व दो के एप्रूव्ड होने का दावा किया गया है, इसके साथ ही हाल ही में दो एकड़ क्षेत्र में एक और अवैध कालोनी बनाकर उसे राजेन्द्रा एस्टेट में भी मिला दिया गया है। दो महीने बाद भी नगर निगम ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, ऐसे में शहर की 77 कालोनियों को एक महीने में रेगुलर करनी की प्रक्रिया समय पर पूरी करना निगम के लिए ये बड़ी चुनौती होगी।

chat bot
आपका साथी