द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में आनलाइन वेलकम सेशन की शुरुआत

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आनलाइन वेलकम सेशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:53 PM (IST)
द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में आनलाइन वेलकम सेशन की शुरुआत
द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में आनलाइन वेलकम सेशन की शुरुआत

संवाद सहयोगी,मोगा

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आनलाइन वेलकम सेशन का आयोजन किया गया।

इसकी शुरूआत स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर सुनीता बाबू, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, नेक्सट एजुकेशन की एकेडमिक हेड रचना नारंग एवं समूह अध्यापकों ने आनलाइन ज्योति प्रज्वलित करके की। डायरेक्टर सुनीता बाबू ने कहा कि सोमवार से आनलाइन सेशन की शुरूआत की गई है। इसमें स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। सेशन में सबसे पहले भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना की गई ताकि स्कूल जल्द से जल्द खुल सकें। टीएलएफ ने अपने ही प्लेटफार्म पर कक्षाएं शुरू की हैं। बच्चे अपने नए टीचर से आनलाइन ही मिले। बच्चे कहीं न कहीं बहुत उदास थे कि स्कूल कब खुलेंगे। प्रिसीपल स्मृति भल्ला ने भी बच्चों के साथ अपने स्पेशल सेशन के दौरान उनका स्वागत किया । स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग ने कहा कि इस प्रकार का आनलाइन सेशन करने का उद्देश्य बच्चों व टीचरों के साथ संवाद करवाना है। स्कूल की ओर से इस प्रकार के आनलाइन सेशन का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस आनलाइन सेशन में स्कूल के माहिर टीचरों ने शिरकत की। राजवीर सिंह का कनाडा का स्टडी वीजा लगा पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त डैफोडिल्ज स्टडी एबोर्ड संस्था ने राजवीर सिंह निवासी चड़िक द्वारा आइलेट्स में 6.5 बैंड पाने के उपरांत कनाडा का स्टडी वीजा लगवाया है।

संस्था के बीएम मनदीप सिंह खोसा ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पंजाब का नौजवान विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए अपने व अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें। उसी कड़ी के तहत गांव चड़िक के निवासी राजवीर सिंह का कनाडा का स्टडी वीजा लगवाकर दिया है। उन्होंने विद्यार्थी को वीजा के दस्तावेज सौंपते हुए विद्यार्थी व उसके स्वजनों समेत संस्था के पूरे स्टाफ को बधाई दी है ।

chat bot
आपका साथी