द लर्निग फील्ड स्कूल में आनलाइन मनाया मदर्स-डे

। द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल की ओर से आनलाइन मदर्स- डे सेलिब्रेट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:53 PM (IST)
द लर्निग फील्ड स्कूल में 
आनलाइन मनाया मदर्स-डे
द लर्निग फील्ड स्कूल में आनलाइन मनाया मदर्स-डे

संवाद सहयोगी,मोगा

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल की ओर से आनलाइन मदर्स- डे सेलिब्रेट किया गया। किडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आनलाइन एक्टिीविटी में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। किडरगार्टन के बच्चों ने कविता, ग्रेड-एक से पांचवीं कक्षा के बच्चों ने अपनी मदर्स के साथ डांस किया। इसी प्रकार छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कविताओं का उच्चारण करके अपनी मां के प्रति प्यार प्रकट किया। बच्चों ने सुंदर-सुंदर फोटोग्राफ व वीडियो को स्कूल के इंटरनेट मीडिया पेज व वाट्सएप ग्रुपों शेयर पर किया। इसकी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, डायरेक्टर सुनीता बाबू, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, नेक्सट एजुकेशन की डीन एकेडमिक रेखा पासी व समूह अध्यापकों ने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मदर्स डे पर ग्रीटिग कार्ड बनाए। बच्चों ने माताओं के साथ डांस कर अपना प्यार प्रकट किया। इस दौरान बच्चों को आनलाइन संबोधित करती हुई प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बेशक स्कूल बंद हैं, लेकिन विद्यार्थियों को उनके सिलेबस करवाने के लिए आनलाइन कक्षाएं लगाने के साथ अलग-अलग एक्टिीविटी करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि मां भगवान का ही रूप है। मां खुद कष्ट सहती है, लेकिन अपने बच्चों को कभी कष्ट नहीं आने देती। उन्होंने कहा कि इस दिन विशेष महत्व का है। उन्होंने बच्चों को माता-पिता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल डायरेक्टर सुनीता बाबू ने मां की महत्ता को दर्शाते हुए आनलाइन भाषण दिया। उन्होंने मातृ दिवस पर कहा कि मां का दर्जा भगवान के समान है। दुनियां में मां प्रत्येक की जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता। चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, डायरेक्टर सुनीता बाबू व समूह अध्यापकों ने सभी बच्चों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी

chat bot
आपका साथी