एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने बांटे मास्क

महामारी से बचने के लिए सभी समाज सेवी संस्थाएं एक प्लेटफार्म पर लोगों की मदद कर रहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:29 PM (IST)
एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने बांटे मास्क
एक कदम वेलफेयर सोसायटी ने बांटे मास्क

संवाद सहयोगी, मोगा : महामारी से बचने के लिए सभी समाज सेवी संस्थाएं एक प्लेटफार्म पर लोगों की मदद कर रहीं हैं, वहीं एक पहल कदम वेलफेयर सोसायटी हर सप्ताह कोरोना महामारी से लड़ने में जुटी हुई है। यह विचार एनजीओ एसके बंसल ने एक पहले कदम वेलफेयर सोसायटी की बैठक में व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से चौक शेखां में राहगीरों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मंगत राय गोयल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर गोयल ने कहा कि हम सब को मिलजुल कर इस बीमारी से लड़ना होगा। अनलॉक की वजह से सब लोग अपने कामकाज पर वापस जाने लगे हैं, जिसमें सामाजिक दूरी बनाना व मास्क पहनना जैसे कानूनों को यकीनी बनाना काफी कठिन होता जा रहा है। रविवार को आज सोसायटी की तरफ से 1000 मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह व केवल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर गोयल ने कहा कि संस्था की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राहुल गर्ग, विनोद कुमार गर्ग, मोहित अरोड़ा, विकास जिदल, अनमोल शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी