एसडीएम कार्यालय परिसर से स्कूटी व दो मोटरसाइकिल चोरी, केस

मोगा थाना बाघापुराना पुलिस ने बाघापुराना एसडीएम कार्यालय परिसर से एक स्कूटी व दो मोटरसाइकिल चोरी होने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी थाना बाघापुराना में तैनात हवलदार हरजीत सिंह ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:07 PM (IST)
एसडीएम कार्यालय परिसर से स्कूटी व दो मोटरसाइकिल चोरी, केस
एसडीएम कार्यालय परिसर से स्कूटी व दो मोटरसाइकिल चोरी, केस

संवाद सहयोगी, मोगा

थाना बाघापुराना पुलिस ने बाघापुराना एसडीएम कार्यालय परिसर से एक स्कूटी व दो मोटरसाइकिल चोरी होने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी थाना बाघापुराना में तैनात हवलदार हरजीत सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता वीरपाल कौर पत्नी रजिदर सिंह निवासी वैरोके ने बताया कि वह कस्बा बाघापुराना स्थित एसडीएम कार्यालय में बतौर स्टेनो तैनात है। उसने 26 अप्रैल को अपनी स्कूटी पीबी-29-8701 एसडीएम कार्यालय परिसर में खड़ी की थी। जिसे कोई चुराकर ले गया गया। इसके अतिरिक्त सतनाम सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी चन्नूवाला ने बताया कि उसने 26 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-29क्यू-8897 खड़ा किया था, जो चोरी हो गया है। इसके अतिरिक्त जगदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी कोटला मेहर सिंह वाला ने बताया कि 23 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय परिसर से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर पीबी 69-9769 चोरी करके ले गया है। इस बारे में पुलिस ने शिकायतों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-------------

नशीले पदार्थो के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा

पुलिस ने गश्त के दौरान सोमवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थो के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान 240 प्रतिबंधित गोलियां और 99 बोतलें शराब बरामद हुई है।

थाना बधनी कलां में तैनात एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गांव लोपों रोड मीनिया के पास गश्त की जा रही थी। इस दौरान प्रतिबंधित गोलियां बेचने के लिए एक महिला गांव लोपों रोड को जाने वाले रजवाहे के पुल पर बैठी ग्राहक का इंतजार कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए अमरजीत कौर निवासी लोहारा थाना निहाल सिंह वाला से 240 प्रतिबंधित गोलियां बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया है।

थाना सिटी साउथ में तैनात एएसआइ हरजिदर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा बस्ती साधा वाली में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एक घर में छापामारी करके 24 बोतल अवैध शराब समेत आशा निवासी बस्ती साधा वाली को गिरफ्तार किया गया है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात एएसआइ हरबिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव पत्तो हीरा सिंह वाला में प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर पीबी-76-1914 पर सवार मनजिदर सिंह उर्फ किदा निवासी पत्तो हीरा सिंह वाला से 15 बोतल अवैध शराब बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात एएसआइ शेर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव सैदोके में गश्त करते हुए 36 बोतल अवैध शराब समेत निर्मल सिंह निवासी बीहली वाला-खड़क सिंह वाला थाना भदौड़ जिला बरनाला को गिरफ्तार किया है। उधर, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात एएसआइ सहायक थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव तख्तूपुरा में गश्त करते हुए 24 बोतल अवैध शराब समेत सुखबीर सिंह उर्फ धड़क निवासी तख्तूपुरा को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी