दो गुटों में गोलियां चलने से युवक की मौत के मामले में 30 लोगों पर पर्चा

गांव चक्कबामणी में वीरवार शाम को दो गुटों गोलियां चलने और एक पक्ष के एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:52 PM (IST)
दो गुटों में गोलियां चलने से युवक की मौत के मामले में 30 लोगों पर पर्चा
दो गुटों में गोलियां चलने से युवक की मौत के मामले में 30 लोगों पर पर्चा

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव चक्कबामणी में वीरवार शाम को दो गुटों गोलियां चलने और एक पक्ष के एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना धर्मकोट के एएसआइ सुलखन सिंह ने बताया कि गांव बागियां खुर्द सिधबांबेट निवासी गुरविदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि भाई गुरअवतार सिंह का एक पक्ष के युवकों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा था। इसके चलते उक्त लोग वीरवार शाम को उनके गांव में हवाई फायर करके अपने वाहनों से फरार हो गए। इस उपरांत उसका भाई अपने दोस्तों के साथ हवाई फायर करने वालों का पीछा करने लगे। धर्मकोट से आगे टोल प्लाजा के नजदीक दोनों गुटों में झड़प हो गई। एक गुट द्वारा उसके भाई पर गोली चला दी गई, जोकि उसके सिर में लगी और उसकी मौत हो गई। गुरविदर सिंह ने बताया कि भाई की मौत के बाद आरोपित लोग मौके से फरार हो गए। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने संजीव, जसवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुनील, काली, सोनी समेत 30 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी