नशा तस्करी में 15 गिरफ्तार, एक किलो अफीम, 97 ग्राम हेरोइन बरामद

जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में नशा तस्करी के मामलों में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:21 PM (IST)
नशा तस्करी में 15 गिरफ्तार, एक किलो अफीम, 97 ग्राम हेरोइन बरामद
नशा तस्करी में 15 गिरफ्तार, एक किलो अफीम, 97 ग्राम हेरोइन बरामद

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में नशा तस्करी के मामलों में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो अफीम, 97 ग्राम हेरोइन, 20 पेटी व 152 बोतल शराब, 430 प्रतिबंधित गोलियां व 80 लीटर लाहन बरामद किया है।

थाना कोट इसे खां में तैनात सहायक थानेदार सुखविदर सिंह ने बताया कि चीमा रोड पर गश्त करते हुए पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ लखविदर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। थाना अजीतवाल सीआइए स्टाफ मोगा में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने एफआइआर दर्ज कराई है कि वे गांव किलीचाहल के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने प्लेटिना मोटर साइकिल नंबर पीबी 73-0253 को रोककर उस पर सवार की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई। आरोपित आजाद सिंह निवासी शेरपुर कलां सदर जगरावां व कुलजीत सिंह निवासी रसूलपुर सदर जगरावां को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने बताया कि वह अफीम हरमन दीप सिंह निवासी रसूलपुर सदर जगरावां से लेकर आए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने कस्बा बधनी कलां में गश्त करते हुए 290 प्रतिबंधित गोलियों के साथ सुरेंद्र सिंह उर्फ अजय निवासी बधनीकलां को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने बताया कि उन्होंने गत दिवस जीरा रोड के पास गश्त करते समय स्कूटी नंबर पीबी 29 वी 9378 को रोककर तलाशी ली तो स्कूटी सवार के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित इकबाल सिंह उर्फ काला निवासी परवाना नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार बलकार सिंह ने बताया कि उन्होंने निगाह रोड पर गश्त के दौरान 50 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए मनी सिंह उर्फ मच्छर निवासी बुक्कनवाला रोड को गिरफ्तार किया है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बिलासपुर में गत दिवस गश्त के दौरान 140 प्रतिबंधित गोलियों के साथ अमनदीप सिंह निवासी बिलासपुर को काबू किया है। थाना कोट इसे खां में तैनात सहायक थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गांव दातेवाला में गश्त के दौरान दरबारा सिंह को 80 लीटर लाहन समेत काबू किया है। वहीं थाना समालसर में तैनात सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मंदर में गश्त करते हुए 12 बोतल अवैध शराब के साथ सोनी सिंह निवासी वांदर को काबू किया है।

थाना सिटी वन में तैनात हवलदार हरमेश लाल ने बताया कि उन्होंने गत दिवस एमपी बस्ती लंडेके में गश्त करते हुए 25 बोतल अवैध शराब समेत हरकरण सिंह उर्फ करण को काबू किया है। थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार बसंत सिंह ने बताया कि उन्होंने बस्ती सादा वाली में गत दिवस गश्त के दौरान 60 बोतल अवैध शराब समेत हुकमचंद निवासी गिल्डन होटल मोगा को काबू किया है। थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार बूटा सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव भिडर कलां में प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर पीबी10 एफ बी 3693 पर सवार 55 बोतल अवैध शराब समेत परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना में तैनात सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव इंदरगढ़ में गश्त करते हुए कैंटर नंबर पीबी 7 के 1824 में रखी 20 पेटी अवैध शराब समेत अवतार सिंह निवासी भिडर कलां को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी जगजीत सिंह निवासी भिडर कलां मौके से फरार हो गया। उक्त मामलों की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि काबू किए गए लोगों समेत फरार हुए लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी